ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की समीक्षा बैठक जारी - corona in chhattisgarh

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दुर्ग और रायपुर संभाग के अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं. इसके बाद शाम 5:30 बजे विभिन्न जिलों के प्रभारी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करेंगे.

Chief Minister Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : May 7, 2021, 10:10 AM IST

Updated : May 7, 2021, 1:36 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. रोजाना कोरोना संक्रमितों और मौत के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. जिससे प्रदेशभर में चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की वर्तमान स्थिति की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में मुख्यमंत्री दुर्ग और रायपुर संभाग के अधिकारियों और संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं. इसके बाद सीएम शाम 5:30 बजे विभिन्न जिलों में जिले के प्रभारी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करेंगे.

गुरूवार को बिलासपुर और सरगुजा संभाग के अधिकारियों की ली थी बैठक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूवार को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिलासपुर और सरगुजा संभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी. मुख्यमंत्री ने कोरोना की समीक्षा करते हुए स्थानीय स्तर पर महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि कोरोना संक्रमण की विषम परिस्थिति में लॉकडाउन, कंटेनमेंट जोन में लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने में सभी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि कहीं से भी गंभीर शिकायतें नहीं मिली हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप सब स्वयं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखते हुए सबको साथ लेकर काम करें.

बिलासपुर में 9 मौत: नेता प्रतिपक्ष का सरकार पर निशाना, वहीं होम्योपैथिक डॉक्टर गिरफ्तार

प्रदेश में कोरोना संबंधित आंकडे़

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 13,846 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 212 मरीजों ने दम तोड़ दिया. कोरोना संक्रमण शहरों से गांवों की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. गुरुवार को रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा जैसे जिलों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़े हैं. वहीं रायपुर में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम देखने को मिले. गुरुवार को रायपुर में 987 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. रायगढ़ में 954 ,कोरबा में 921 और जांजगीर-चांपा में 1324 संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की आंकड़ा 1,31,245 पहुंच गया है.

रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. रोजाना कोरोना संक्रमितों और मौत के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. जिससे प्रदेशभर में चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की वर्तमान स्थिति की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में मुख्यमंत्री दुर्ग और रायपुर संभाग के अधिकारियों और संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं. इसके बाद सीएम शाम 5:30 बजे विभिन्न जिलों में जिले के प्रभारी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करेंगे.

गुरूवार को बिलासपुर और सरगुजा संभाग के अधिकारियों की ली थी बैठक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूवार को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिलासपुर और सरगुजा संभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी. मुख्यमंत्री ने कोरोना की समीक्षा करते हुए स्थानीय स्तर पर महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि कोरोना संक्रमण की विषम परिस्थिति में लॉकडाउन, कंटेनमेंट जोन में लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने में सभी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि कहीं से भी गंभीर शिकायतें नहीं मिली हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप सब स्वयं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखते हुए सबको साथ लेकर काम करें.

बिलासपुर में 9 मौत: नेता प्रतिपक्ष का सरकार पर निशाना, वहीं होम्योपैथिक डॉक्टर गिरफ्तार

प्रदेश में कोरोना संबंधित आंकडे़

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 13,846 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 212 मरीजों ने दम तोड़ दिया. कोरोना संक्रमण शहरों से गांवों की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. गुरुवार को रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा जैसे जिलों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़े हैं. वहीं रायपुर में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम देखने को मिले. गुरुवार को रायपुर में 987 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. रायगढ़ में 954 ,कोरबा में 921 और जांजगीर-चांपा में 1324 संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की आंकड़ा 1,31,245 पहुंच गया है.

Last Updated : May 7, 2021, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.