ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा में मिलेगी कम पेज की उत्तर पुस्तिका - सीजीबीएसई

छत्तीसगढ़ में सोमवार से हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल खोल दिए गए हैं. 15 अप्रैल से बोर्ड परीक्षा होने वाली है. इस बार छात्रों को परीक्षा में मिलने वाले उत्तर पुस्तिकाओं के पैटर्न में बदलाव किया गया है. उत्तर पुस्तिका में पेज की संख्या कम की गई है.

उत्तर पुस्तिका के पेज कम
उत्तर पुस्तिका के पेज कम
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 10:49 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 15 अप्रैल से बोर्ड परीक्षा होने वाली है. ऐसे में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल पैटर्न में कई बदलाव कर रहा है. इस बार जो उत्तर पुस्तिका को लेकर बदलाव किया गया है. छात्रों को परीक्षा में मिलने वाले उत्तर पुस्तिकाओं के पैटर्न में बदलाव किया गया है. उत्तर पुस्तिका में छात्रों के रोल नंबर पहले से प्रिंट नहीं रहेंगे बल्कि उसके लिए कॉलम बना कर दिया जाएगा.

इसके साथ ही उत्तर पुस्तिका में पेज की संख्या कम की गई है. बोर्ड परीक्षा में मिलने वाली उत्तर पुस्तिका में इस बार 20 पन्ने ही होंगे. 32 पेज मुख्य पुस्तिका में होंगे और 8 पेज की पूरक पुस्तिका मिलेगी.

लौटी रौनक: 'ऑनलाइन क्लासेस से परेशान थे, अब खुलकर टीचर्स से सवाल पूछेंगे'

कोरोना के हालात सामान्य हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 11 महीने के बाद स्कूल फिर से गुलजार हुए हैं. सोमवार से ड्रेस पहनकर, कॉपी-किताब और बैग लिए बच्चे पढ़ाई करने पहुंचे. कभी किसी ने सोचा भी न रहा होगा कि शिक्षा का मंदिर इतने दिनों तक न बच्चों के हंसी-ठहाके सुन पाएगा और न टीचर्स की डांट, लेकिन जब ये दिन फिर लौटा तो स्टूडेंट्स का फूलों और तिलक के साथ स्वागत हुआ.

स्कूल खोले जाने के संबंध में गाइडलाइन

  • स्कूल में एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग से होकर गुजरना होगा.
  • सर्दी बुखार या खांसी होने पर स्कूल आने पर रोक होगी. शिक्षक, छात्र, अधिकारी समेत ये नियम सभी पर लागू होंगे.
  • सैनिटाइजर और मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
  • स्कूलों में सुबह होने वाली प्रार्थना फिलहाल नहीं होगी.
  • कोरोना से सावधानी बरतने के लिए पीने का पानी भी छात्रों को साथ लेकर जाना होगा.
  • स्कूल भी पूरे समय के बजाय 4 घंटे ही लगेंगे.
  • 3 से 4 पीरियड के बाद छुट्टी दे दी जाएगी.
  • जो छात्र ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहतें है वे घर पर रहकर पढ़ाई कर सकते हैं.
  • जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा नहीं होगी उन्हें प्राथमिकता से उन्हें स्कूल बुलाया जाएगा.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 15 अप्रैल से बोर्ड परीक्षा होने वाली है. ऐसे में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल पैटर्न में कई बदलाव कर रहा है. इस बार जो उत्तर पुस्तिका को लेकर बदलाव किया गया है. छात्रों को परीक्षा में मिलने वाले उत्तर पुस्तिकाओं के पैटर्न में बदलाव किया गया है. उत्तर पुस्तिका में छात्रों के रोल नंबर पहले से प्रिंट नहीं रहेंगे बल्कि उसके लिए कॉलम बना कर दिया जाएगा.

इसके साथ ही उत्तर पुस्तिका में पेज की संख्या कम की गई है. बोर्ड परीक्षा में मिलने वाली उत्तर पुस्तिका में इस बार 20 पन्ने ही होंगे. 32 पेज मुख्य पुस्तिका में होंगे और 8 पेज की पूरक पुस्तिका मिलेगी.

लौटी रौनक: 'ऑनलाइन क्लासेस से परेशान थे, अब खुलकर टीचर्स से सवाल पूछेंगे'

कोरोना के हालात सामान्य हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 11 महीने के बाद स्कूल फिर से गुलजार हुए हैं. सोमवार से ड्रेस पहनकर, कॉपी-किताब और बैग लिए बच्चे पढ़ाई करने पहुंचे. कभी किसी ने सोचा भी न रहा होगा कि शिक्षा का मंदिर इतने दिनों तक न बच्चों के हंसी-ठहाके सुन पाएगा और न टीचर्स की डांट, लेकिन जब ये दिन फिर लौटा तो स्टूडेंट्स का फूलों और तिलक के साथ स्वागत हुआ.

स्कूल खोले जाने के संबंध में गाइडलाइन

  • स्कूल में एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग से होकर गुजरना होगा.
  • सर्दी बुखार या खांसी होने पर स्कूल आने पर रोक होगी. शिक्षक, छात्र, अधिकारी समेत ये नियम सभी पर लागू होंगे.
  • सैनिटाइजर और मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
  • स्कूलों में सुबह होने वाली प्रार्थना फिलहाल नहीं होगी.
  • कोरोना से सावधानी बरतने के लिए पीने का पानी भी छात्रों को साथ लेकर जाना होगा.
  • स्कूल भी पूरे समय के बजाय 4 घंटे ही लगेंगे.
  • 3 से 4 पीरियड के बाद छुट्टी दे दी जाएगी.
  • जो छात्र ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहतें है वे घर पर रहकर पढ़ाई कर सकते हैं.
  • जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा नहीं होगी उन्हें प्राथमिकता से उन्हें स्कूल बुलाया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.