रायपुर: छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को है. दूसरे चरण के लिए अधिसूचना भी जारी हो गई है. उम्मीदवारों की तरफ से दूसरे चरण के लिए नामांकन दर्ज किया जा रहा है. नामांकन में सभी उम्मीदवारों को अपनी हर जरूरी जानकारी और ब्यौरा चुनाव आयोग के सामने पेश करना पड़ता है. ऐसे में बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के 83 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ क्रिमिनल रिकॉर्ड का ब्यौरा पेश नहीं किया है. बीजेपी ने चुनाव आयोग से कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप: बीजेपी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी की तरफ से दावा किया गया है कि कांग्रेस के 83 उम्मीदवारों ने आपराधिक रिकॉर्ड का खुलासा चुनाव आयोग के सामने नहीं किया है. उन्होंने इन रिकॉर्ड को न तो चुनाव आयोग को सौंपा है. न ही अपनी पार्टी के वेबसाइट पर डाला है. न ही इसे सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में प्रकाशित किया है. ऐसा नहीं करके कांग्रेस के उम्मीदवारों ने शीर्ष अदालत के आदेश का उल्लंघन किया है.
शनिवार को बीजेपी ने की शिकायत: शनिवार को बीजेपी को की गई इस शिकायत में बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया है. बीजेपी के लीगल सेल के संयोजक जय प्रकाश चंद्रवंशी ने इस बात की शिकायत की है. उन्होंने एससी के आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि" राजनीतिक दलों को उम्मीदवारों के चयन के 48 घंटे के भीतर उनके क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी चुनाव आयोग को सौंपनी होगी. लेकिन कांग्रेस की तरफ से यह नहीं किया गया है. इस तरह यह अदालत की अवमानना है. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को बेबुनियाद बताया: कांग्रेस ने बीजेपी के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि" हमारी पार्टी ने आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को टिकट नहीं दिया है. अपराधियों की रक्षा करना और उन्हें चुनाव में खड़ा करना भाजपा का चरित्र है. बीजेपी कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ गलत आरोप लगा रही है. हम चुनाव आयोग की तरफ से तय किए गए मानदंडों को पूरा कर रहे हैं."
सात नवंबर को पहले चरण का मतदान: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान सात नवंबर को होगा. जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई. अब दागी उम्मीदवारों को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी दंगल तेज हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग तेज है. अब देखना होगा की बीजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग क्या रुख अपनाती है.
सोर्स: पीटीआई