ETV Bharat / state

बृजमोहन के इस बयान के बहाने कैसे बदले जाते हैं मायने ? ट्वीट को लेकर सवालों के घेरे में कांग्रेस

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. दरअसल छत्तीसगढ़ कांग्रेस (chhattisgarh congress) ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (bjp mla brijmohan agarwal) का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है. वीडियो में बताया जा रहा है कि बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर की प्रशंसा कर रहे हैं. जिसके जवाब बृजमोहन अग्रवाल ने पूरा वीडियो जारी किया है. अग्रवाल ने कांग्रेस पर मनगढ़त वीडियो बनाकर पोस्ट करने की निंदा है.

brijmohan-aggarwal-targets-congress-in-video-post-case-on-twitter
बृजमोहन अग्रवाल के वीडियो को कांग्रेस ने किया ट्विटर पर पोस्ट
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 11:04 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 1:52 PM IST

रायपुर: जब से सियासत सोशल मीडिया के जरिए होनी शुरू हुई है, तब से एक दूसरे पर निशाना साधने का जरिया ये प्लेटफॉर्म बने हैं. न जाने किस बयान का मीम बन जाए, न जानें कौन सा बयान के अर्थ का अनर्थ करा दिया जाए, ये कोई नहीं जानता. छत्तीसगढ़ कांग्रेस (chhattisgarh congress) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल (brijmohan agarwal) का एक बयान पोस्ट किया है. जिसमें बताया गया है कि भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में क्या सिखाया जाता है वो बृजमोहन अग्रवाल बता रहे हैं.

कांग्रेस ने पोस्ट पर बृजमोहन अग्रवाल का निशाना

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो शेयर करते ही इस पर कई तरह के कमेंट आने शुरू हो गए. कुछ देर बाद बृजमोहन अग्रवाल ने इसका करारा जवाब भी पोस्ट करते हुए लिखा है कि, अपने अधिकृत एकाउंट से मेरा फर्जी-अधूरा वीडियो डाल कर कांग्रेस अपने आपको केवल बेनकाब नहीं कर रही, लेकिन एक आपराधिक कृत्य भी कर रही है. ये है वास्तविक वीडियो क्या छत्तीसगढ़ पुलिस इसका संज्ञान लेगी ?'

छत्तीसगढ़ में फिलहाल नहीं होगा सत्ता परिवर्तन, भूपेश ही बने रहेंगे CM, सिंहदेव को करना होगा 'इंतजार' !

बृजमोहन अग्रवाल ने जारी किया पूरा वीडियो

इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने एक वीडियो भी जारी किया है. यह वीडियो कांग्रेस ने जो शेयर किया है. उसका पूरा वीडियो है. इसमें पत्रकार उनसे कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के संबंध में सवाल कर रहे हैं, जिस पर बृजमोहन अग्रवाल कह रहे हैं कि हमारी शुभकामनाएं हैं कि कांग्रेस का बंटधार करने का अच्छा प्रशिक्षण मिले, हमें मालूम है
कांग्रेस के प्रशिक्षण में क्या होता है.

  • अपने अधिकृत एकाउंट से मेरा फर्जी-अधूरा वीडियो डाल कर कांग्रेस अपने आपको केवल बेनकाब नही कर रही, लेकिन एक आपराधिक कृत्य भी कर रही है। ये है वास्तविक वीडियो...
    क्या @CG_Police इसका संज्ञान लेगी? pic.twitter.com/ES0vR8UThK

    — Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) June 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बहरहाल अब कांग्रेस के पोस्ट से सियासी बयान के मायने ही बदल गए और सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर निशाना साधने का मौका जरूर एक दूसरे के समर्थकों को मिल गया है.

रायपुर: जब से सियासत सोशल मीडिया के जरिए होनी शुरू हुई है, तब से एक दूसरे पर निशाना साधने का जरिया ये प्लेटफॉर्म बने हैं. न जाने किस बयान का मीम बन जाए, न जानें कौन सा बयान के अर्थ का अनर्थ करा दिया जाए, ये कोई नहीं जानता. छत्तीसगढ़ कांग्रेस (chhattisgarh congress) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल (brijmohan agarwal) का एक बयान पोस्ट किया है. जिसमें बताया गया है कि भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में क्या सिखाया जाता है वो बृजमोहन अग्रवाल बता रहे हैं.

कांग्रेस ने पोस्ट पर बृजमोहन अग्रवाल का निशाना

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो शेयर करते ही इस पर कई तरह के कमेंट आने शुरू हो गए. कुछ देर बाद बृजमोहन अग्रवाल ने इसका करारा जवाब भी पोस्ट करते हुए लिखा है कि, अपने अधिकृत एकाउंट से मेरा फर्जी-अधूरा वीडियो डाल कर कांग्रेस अपने आपको केवल बेनकाब नहीं कर रही, लेकिन एक आपराधिक कृत्य भी कर रही है. ये है वास्तविक वीडियो क्या छत्तीसगढ़ पुलिस इसका संज्ञान लेगी ?'

छत्तीसगढ़ में फिलहाल नहीं होगा सत्ता परिवर्तन, भूपेश ही बने रहेंगे CM, सिंहदेव को करना होगा 'इंतजार' !

बृजमोहन अग्रवाल ने जारी किया पूरा वीडियो

इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने एक वीडियो भी जारी किया है. यह वीडियो कांग्रेस ने जो शेयर किया है. उसका पूरा वीडियो है. इसमें पत्रकार उनसे कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के संबंध में सवाल कर रहे हैं, जिस पर बृजमोहन अग्रवाल कह रहे हैं कि हमारी शुभकामनाएं हैं कि कांग्रेस का बंटधार करने का अच्छा प्रशिक्षण मिले, हमें मालूम है
कांग्रेस के प्रशिक्षण में क्या होता है.

  • अपने अधिकृत एकाउंट से मेरा फर्जी-अधूरा वीडियो डाल कर कांग्रेस अपने आपको केवल बेनकाब नही कर रही, लेकिन एक आपराधिक कृत्य भी कर रही है। ये है वास्तविक वीडियो...
    क्या @CG_Police इसका संज्ञान लेगी? pic.twitter.com/ES0vR8UThK

    — Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) June 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बहरहाल अब कांग्रेस के पोस्ट से सियासी बयान के मायने ही बदल गए और सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर निशाना साधने का मौका जरूर एक दूसरे के समर्थकों को मिल गया है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.