रायपुर: जब से सियासत सोशल मीडिया के जरिए होनी शुरू हुई है, तब से एक दूसरे पर निशाना साधने का जरिया ये प्लेटफॉर्म बने हैं. न जाने किस बयान का मीम बन जाए, न जानें कौन सा बयान के अर्थ का अनर्थ करा दिया जाए, ये कोई नहीं जानता. छत्तीसगढ़ कांग्रेस (chhattisgarh congress) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल (brijmohan agarwal) का एक बयान पोस्ट किया है. जिसमें बताया गया है कि भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में क्या सिखाया जाता है वो बृजमोहन अग्रवाल बता रहे हैं.
कांग्रेस ने पोस्ट पर बृजमोहन अग्रवाल का निशाना
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो शेयर करते ही इस पर कई तरह के कमेंट आने शुरू हो गए. कुछ देर बाद बृजमोहन अग्रवाल ने इसका करारा जवाब भी पोस्ट करते हुए लिखा है कि, अपने अधिकृत एकाउंट से मेरा फर्जी-अधूरा वीडियो डाल कर कांग्रेस अपने आपको केवल बेनकाब नहीं कर रही, लेकिन एक आपराधिक कृत्य भी कर रही है. ये है वास्तविक वीडियो क्या छत्तीसगढ़ पुलिस इसका संज्ञान लेगी ?'
-
क्या यही प्रशिक्षण दिया जाता है? pic.twitter.com/qFeEWfCpxd
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">क्या यही प्रशिक्षण दिया जाता है? pic.twitter.com/qFeEWfCpxd
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 16, 2021क्या यही प्रशिक्षण दिया जाता है? pic.twitter.com/qFeEWfCpxd
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 16, 2021
बृजमोहन अग्रवाल ने जारी किया पूरा वीडियो
इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने एक वीडियो भी जारी किया है. यह वीडियो कांग्रेस ने जो शेयर किया है. उसका पूरा वीडियो है. इसमें पत्रकार उनसे कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के संबंध में सवाल कर रहे हैं, जिस पर बृजमोहन अग्रवाल कह रहे हैं कि हमारी शुभकामनाएं हैं कि कांग्रेस का बंटधार करने का अच्छा प्रशिक्षण मिले, हमें मालूम है
कांग्रेस के प्रशिक्षण में क्या होता है.
-
अपने अधिकृत एकाउंट से मेरा फर्जी-अधूरा वीडियो डाल कर कांग्रेस अपने आपको केवल बेनकाब नही कर रही, लेकिन एक आपराधिक कृत्य भी कर रही है। ये है वास्तविक वीडियो...
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) June 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
क्या @CG_Police इसका संज्ञान लेगी? pic.twitter.com/ES0vR8UThK
">अपने अधिकृत एकाउंट से मेरा फर्जी-अधूरा वीडियो डाल कर कांग्रेस अपने आपको केवल बेनकाब नही कर रही, लेकिन एक आपराधिक कृत्य भी कर रही है। ये है वास्तविक वीडियो...
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) June 16, 2021
क्या @CG_Police इसका संज्ञान लेगी? pic.twitter.com/ES0vR8UThKअपने अधिकृत एकाउंट से मेरा फर्जी-अधूरा वीडियो डाल कर कांग्रेस अपने आपको केवल बेनकाब नही कर रही, लेकिन एक आपराधिक कृत्य भी कर रही है। ये है वास्तविक वीडियो...
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) June 16, 2021
क्या @CG_Police इसका संज्ञान लेगी? pic.twitter.com/ES0vR8UThK
बहरहाल अब कांग्रेस के पोस्ट से सियासी बयान के मायने ही बदल गए और सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर निशाना साधने का मौका जरूर एक दूसरे के समर्थकों को मिल गया है.