बिहार चुनावः आखिरी चरण में 78 सीटों के लिए वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के तृतीय और अंतिम चरण के तहत आज 15 जिलों के जिन 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान है. इसके लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी है. आज दो करोड़ 35 लाख से ज्यादा मतदाता 1203 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
सीएम भूपेश बघेल आज दुर्ग दौरे पर रहेंगे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 11 बजे 'दी प्रोग्रेस ग्लोबल अवॉर्ड 2020' के कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम बघेल इस कार्यक्रम के बाद कार से दोपहर 1 बजे दुर्ग जिले की पाटन तहसील जाएंगे. जहां सेलूद गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहां से सीएम भूपेश बघेल 3:30 बजे रायपुर लौट आएंगे.
टीएस सिंंहदेव आज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का करेंगे शुभारंभ
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज पांच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का डिजिटल शुभारंभ करेंगे, साथ ही तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवन का भूमिपूजन भी करेंगे. रायपुर के भनपुरी, राजातालाब और भाठागांव शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 'हमर अस्पताल' का भूमिपूजन करेंगे. सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बलौदाबाजार में छह नए स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों का भी शुभारंभ करेंगे.
IIT दिल्ली के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
आईआईटी दिल्ली में आज 51वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
झारखंड उपचुनावः मतगणना के लिए प्रशिक्षण
झारखंड में 2 सीट के लिए हुए उपचुनाव के बाद अब मतगणना की तैयारी शुरू हो गई है. दुमका और बेरमो में इसके लिए सारी तैयारियां की जा रही हैं. 10 नवंबर को होने की वाली मतगणना के लिए आज से पदाधिकारियों और मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण देने की शुरुआत की जा रही है.
पंजाब किसान आंदोलनः रेलवे ने आज 12 और ट्रेनें कीं रद्द
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन से रेलवे पर खासा असर देखने को मिल रहा है. आंदोलन के कारण रेलवे को त्योहार के मौके पर लगातार स्पेशल ट्रेनों को रद्द और उनका मार्ग परिवर्तित करना पड़ रहा है. इससे रेलवे और यात्री भारी परेशानियों से गुजर रहे हैं.
आज से दिल्ली समेत 3 बड़े राज्यों में बैन रहेंगे पटाखे
दिल्ली-एनसीआर और देश के बाकी राज्यों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए तीन राज्यों ने पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. देश में राजस्थान के बाद दिल्ली और पश्चिम बंगाल ने भी पटाखे बैन कर दिए हैं. दिल्ली में गुरुवार को हुई रिव्यू मीटिंग में सीएम अरविंद केजरीवाल ने पटाखों पर बैन लगाया.
तटीय आंध्रप्रदेश में आज आंधी की आशंका
मौसम लगातार करवट बदल रहा है. दक्षिण प्रांत में अभी भी बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने तटीय आंध्रप्रदेश और यमन के दूरदराज के इलाकों में आज आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है.
वैज्ञानिक सीवी रमन की जयंती आज
वैज्ञानिक सीवी रमन की आज जयंती है. सीवी रमन पहले भारतीय थे, जिन्हें विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. आज सीवी रमन की जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. सर सीवी रमन का जन्म ब्रिटिश भारत में तत्कालीन मद्रास प्रेजीडेंसी (तमिलनाडु) में सात नवंबर 1888 को हुआ था. सीवी रमन ने प्रकाश प्रकीर्णन के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान दिया. प्रकाश के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए सर सीवी रमन को वर्ष 1930 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था. रमन प्रभाव के लिए ही 1954 में उनको सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था.
ISRO आज लॉन्च करेगा 'EOS-01' सैटेलाइट
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) के इस साल के पहले सैटलाइट की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस साल का पहला सैटेलाइट PSLV-C49 रॉकेट से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से आज दोपहर 3:02 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा.