ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में कौन होगा कप्तान? गौतम गंभीर ने किया कंफर्म - BORDER GAVASKAR TROPHY 2024

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के अनुपलब्ध रहने पर टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा ?

Gautam Gambhir Press Conference
गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 11, 2024, 11:17 AM IST

Updated : Nov 11, 2024, 3:12 PM IST

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पुष्टि की है कि अगर नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले टेस्ट के लिए अनुपलब्ध रहते हैं तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगा.

जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी
इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले सोमवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गंभीर ने कहा, 'बुमराह उप-कप्तान हैं, अगर रोहित उपलब्ध नहीं होते हैं तो वह पर्थ में कप्तानी करेंगे'.

गंभीर के अनुसार, रोहित शर्मा, हालांकि फिलहाल टीम के साथ नहीं हैं, लेकिन उन्हें आधिकारिक तौर पर सीरीज के पहले मैच से बाहर नहीं किया गया है. गंभीर ने टीम के दूसरे बैच के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'फिलहाल, कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हम आपको बताएंगे कि स्थिति क्या होगी. उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे, लेकिन हमें सीरीज की शुरुआत में ही सब कुछ पता चल जाएगा'.

केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन होंगे ओपनिंग विकल्प
भारतीय टीम दो अलग-अलग बैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो रही है, जिसमें पहला बैच 10 नवंबर को रवाना हुआ था और दूसरा बैच आज रवाना होगा. गंभीर ने रोहित के अनुपलब्ध होने की स्थिति में ओपनिंग के लिए उनके विकल्प के नाम भी बताए हैं. उन्होंने कहा है कि अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल दोनों ही टीम में हैं और ओपनिंग विकल्प के रूप में आगे आने के लिए तैयार हैं.

गंभीर ने कहा, 'जाहिर है कि (अभिमन्यु) ईश्वरन और केएल (राहुल) भी हैं. इसलिए अगर रोहित उपलब्ध नहीं होते हैं तो हम पहले टेस्ट मैच के करीब आकर फैसला करेंगे. वहां विकल्प हैं, ऐसा नहीं है कि वहां कोई विकल्प नहीं है. टीम में काफी विकल्प हैं'.

पर्थ में होगा अभ्यास शिविर
बता दें कि, अपनी तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए भारतीय टीम ने पर्थ में एक शिविर का आयोजन किया है, जिसमें भारत ए टीम के खिलाड़ी शामिल होंगे. अभ्यास मैच के बजाय प्रबंधन ने सेंटर-विकेट अभ्यास का विकल्प चुना है, जिससे 4 टेस्ट मैचों की कड़ी प्रतिस्पर्धा से पहले अच्छी तैयारी हो सके.

ये भी पढे़ं :-

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पुष्टि की है कि अगर नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले टेस्ट के लिए अनुपलब्ध रहते हैं तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगा.

जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी
इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले सोमवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गंभीर ने कहा, 'बुमराह उप-कप्तान हैं, अगर रोहित उपलब्ध नहीं होते हैं तो वह पर्थ में कप्तानी करेंगे'.

गंभीर के अनुसार, रोहित शर्मा, हालांकि फिलहाल टीम के साथ नहीं हैं, लेकिन उन्हें आधिकारिक तौर पर सीरीज के पहले मैच से बाहर नहीं किया गया है. गंभीर ने टीम के दूसरे बैच के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'फिलहाल, कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हम आपको बताएंगे कि स्थिति क्या होगी. उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे, लेकिन हमें सीरीज की शुरुआत में ही सब कुछ पता चल जाएगा'.

केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन होंगे ओपनिंग विकल्प
भारतीय टीम दो अलग-अलग बैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो रही है, जिसमें पहला बैच 10 नवंबर को रवाना हुआ था और दूसरा बैच आज रवाना होगा. गंभीर ने रोहित के अनुपलब्ध होने की स्थिति में ओपनिंग के लिए उनके विकल्प के नाम भी बताए हैं. उन्होंने कहा है कि अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल दोनों ही टीम में हैं और ओपनिंग विकल्प के रूप में आगे आने के लिए तैयार हैं.

गंभीर ने कहा, 'जाहिर है कि (अभिमन्यु) ईश्वरन और केएल (राहुल) भी हैं. इसलिए अगर रोहित उपलब्ध नहीं होते हैं तो हम पहले टेस्ट मैच के करीब आकर फैसला करेंगे. वहां विकल्प हैं, ऐसा नहीं है कि वहां कोई विकल्प नहीं है. टीम में काफी विकल्प हैं'.

पर्थ में होगा अभ्यास शिविर
बता दें कि, अपनी तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए भारतीय टीम ने पर्थ में एक शिविर का आयोजन किया है, जिसमें भारत ए टीम के खिलाड़ी शामिल होंगे. अभ्यास मैच के बजाय प्रबंधन ने सेंटर-विकेट अभ्यास का विकल्प चुना है, जिससे 4 टेस्ट मैचों की कड़ी प्रतिस्पर्धा से पहले अच्छी तैयारी हो सके.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Nov 11, 2024, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.