दुर्ग: जिले में लगातार चल रहे गैरकानूनी कामों के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने अब मुहिम छेड़ दी है. वैशाली नगर थाना क्षेत्र में सट्टे बाजी पर दुर्ग पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है.
दुर्ग एसपी ने गठित की टीम: वैशाली नगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने, गांजा बेचने और सट्टा के अवैध कारोबार की शिकायत पिछले कई दिनों से दुर्ग पुलिस को मिल रही थी. दुर्ग एसपी ने थाना प्रभारी ममता शर्मा को इस पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए लेकिन मामले में कोई सफलता नहीं मिली. जिसके बाद एसपी ने एक टीम तैयार की. इस टीम में छावनी सीएसपी हरीश पाटिल, जामुल टीआई कपिल देव पाण्डेय, छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर को रखा.
वैशाली नगर में महिला के घर में सट्टा का खेल: रविवार को टीम ने वैशाली नगर थाना क्षेत्र में एक घर पर छापा मारा. पुलिस को देखकर घर के अंदर मौजूद एक महिला पूर्णावती दरवाजा बंद कर अंदर मौजूद लोगों को घर से भगाने लगी. पुलिस के मुताबिक घर के अंदर काफी लोग मौजूद थे. बबलू नाम का एक युवक सट्टा लिख रहा था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला और अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया और वैशाली नगर थाने के हवाले किया.
दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि वैशाली नगर थाना क्षेत्र में लगातार सट्टा खिलाने की सूचना मिल रही थी. जिस पर रविवार को कार्रवाई की गई. दुर्ग एसपी के निर्देश पर छावनी सीएसपी की टीम बनाकर कार्रवाई की गई. जिसमें एक महिला को सट्टा खिलाते पकड़ा गया. दो लोगों को पकड़ा गया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी ने मामले में वैशाली नगर थाने की संलिप्पता की भी जांच की बात कही.
सट्टा खिलाने के मामले में और पूछताछ की जा रही है. पुलिस की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.-सुखनंदन राठौर, एएसपी दुर्ग
वैशाली नगर थाने से दोनों आरोपी जमानत पर रिहा: पुलिस टीम ने मौके से लगभग 45 हजार रुपये जब्त किए गए. सट्टा पट्टी भी जब्त की है. आरोपी महिला और सट्टा पट्टी लिखने वाले आरोपी पर धारा 151 के तहत कार्रवाई कर जमानत पर छोड़ दिया गया. आरोपियों के जब्त सामान को वैशाली नगर थाने के हवाले किया गया है.