रायपुर: अमरजीत भगत भूपेश बघेल कैबिनेट के 13वें मंत्री होंगे. मंत्री बनने का ऐलान होने के बाद भगत ने राहुल गांधी और मुख्यमंत्री बघेल का शुक्रिया अदा किया है. आज शाम 7:00 बजे राजभवन में वे मंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सहित कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और मंत्री यहां मौजूद रहेंगे.
भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल के गठन के बाद से 13वें मंत्री को लेकर कयासों का दौर जारी था. तमाम चर्चाओं के बीच आखिरकार छह महीने बाद सीतापुर विधायक अमरजीत भगत के मंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है.
इसके पहले भगत को लेकर चर्चा थी कि वे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. आज मोहन मरकाम के पीसीसी चीफ बनाए जाने की घोषणा के बाद अमरजीत भगत को मंत्री बनाए जाने का ऐलान हो गया है. भगत शनिवार को मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.