ETV Bharat / state

रायगढ़ : नवविवाहिता ने किया कीटनाशक दवा का सेवन, गंभीर - जहरखुरानी

महिला ने अज्ञात कारणों से किया कीटनाशक दवा का सेवन. धरमजयगढ़ अस्पताल में महिला का इलाज जारी

कीटनाशक दवा का सेवन करने से महिला गंभीर
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 8:39 PM IST

रायगढ़: धरमजयगढ़ थाने अंतर्गत चालहा गांव के धवईडांड़ ग्राम में एक महिला ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया, जिससे वह गंभीर रूप से बीमार है. महिला के शरीर में जहर पूरी तरह से फैल चुका है. धरमजयगढ़ अस्पताल में महिला का इलाज जारी है.

नवविवाहिता ने सेवन किया कीटनाशक दवा

समय रहते परिजन पहुंचे घर

धरमजयगढ़ के ग्राम धवईडांड़ की नवविवाहिता रातियासोबाई ने आत्महत्या करने के लिए जहर का सेवन की थी. बताया गया कि महिला के जहर सेवन करने के दौरान घर में कोई नहीं था, लेकिन ऐन वक्त पर उसके परिजन घर लौट आए और उसे धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें : डॉक्टरों की लापरवाही से गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत

फैल चुका है जहर

डॉक्टरों का कहना है कि महिला के शरीर में जहर फैल चुका है. फिलहाल बीमार महिला के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ है. इलाज जारी है. हालांकि पुलिस जांच के बाद ही महिला के जहर खाने के पीछे की वजह साफ हो पाएगी.

रायगढ़: धरमजयगढ़ थाने अंतर्गत चालहा गांव के धवईडांड़ ग्राम में एक महिला ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया, जिससे वह गंभीर रूप से बीमार है. महिला के शरीर में जहर पूरी तरह से फैल चुका है. धरमजयगढ़ अस्पताल में महिला का इलाज जारी है.

नवविवाहिता ने सेवन किया कीटनाशक दवा

समय रहते परिजन पहुंचे घर

धरमजयगढ़ के ग्राम धवईडांड़ की नवविवाहिता रातियासोबाई ने आत्महत्या करने के लिए जहर का सेवन की थी. बताया गया कि महिला के जहर सेवन करने के दौरान घर में कोई नहीं था, लेकिन ऐन वक्त पर उसके परिजन घर लौट आए और उसे धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें : डॉक्टरों की लापरवाही से गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत

फैल चुका है जहर

डॉक्टरों का कहना है कि महिला के शरीर में जहर फैल चुका है. फिलहाल बीमार महिला के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ है. इलाज जारी है. हालांकि पुलिस जांच के बाद ही महिला के जहर खाने के पीछे की वजह साफ हो पाएगी.

Intro:Body:

रायगढ़/धरमजयगढ़ आलम खान

स्लग -   ज़हर खुरानी  ।


एंकर -  धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत चालहा गाँव के धवईडाँड़ ग्राम में एक ग्रामीण महिला ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक का सेवन कर गंभीर रूप से घायल हो गई. डॉक्टरों की माने तो महिला के शरीर में ज़हर का असर पूरी तरह से फ़ैल चूका है फिलहाल धरमजयगढ़ अस्पताल में महिला का इलाज जारी है । अभी भी उसकी हालत में ख़ासा सुधार नहीं आया है ।

धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत चालहा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम धवई डाँड़ की एक ग्रामीण महिला रातियासो बाई मौत को गले लगाने की मनसा से जहर का सेवन कर ली ये कदम उसने उस समय उठाई जब घर में कोई नहीं था ।

धरमजयगढ़ के कापू थाना क्षेत्र के चालहा गाँव में एक नव विवाहिता रातियासो बाई ने अज्ञात कारों से कीटनाशक का सेवन कर मौत को गले लगाना चाही लेकिन ऐंन वक्त में उसके परिजन घर लौट आए और उसे तत्काल धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल लाकर भर्ती करा दिए । जहाँ डॉक्टरों द्वारा घायल महिला का तत्काल उपचार जारी कर दिया गया है ।
हालांकि महिला के शरीर में जहर फ़ैल चूका है ।
फिलहाल वर्तमान में घायल महिला के स्वास्थ्य में ख़ासा सुधार नहीं आया है लेकिन डॉक्टर इलाज में लगातार जुटे हुए है । 
थाने में मामले की जानकारी अस्पताल से तहरीर के माध्यम से दे दी गई है । फिलहाल पुलिसिया जांच पश्चात ही महिला के जहर खाने के पीछे की वजह साफ़ हो पाएगी ने ।

  एंकर /विजुअल

 





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.