रायगढ़: नवरात्र पर्व और दुर्गा पूजा को देखते हुए सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को घरघोड़ा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक का आयोजन रायगढ़ एडिशनल एसपी रायगढ़ अभिषेक वर्मा के निर्देश पर घरघोड़ा थाना प्रभारी कृष्कान्त सिंह ने मीटिंग ली.
पढे़ें: रायगढ़: 10 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़े
कोरोना काल में संक्रमण के खतरा को देखते हुए इस नवरात्र पर्व में जिला प्रशासन ने कोविड के प्रोटोकाल का पालन करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्कान्त सिंह ने मीटिंग में उपस्थित दुर्गा समिति के सदस्यों से कहा कि कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. मीटिंग के दौरान सभी सदस्यों को प्रोटोकाल की प्रति उपलब्ध कराया गया.
लोगों से की जाए सहयोग करने की अपील
थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने इस दौरान शहर में शांति व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की. जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए उनसे आग्रह करें. साथ ही दुर्गा पूजा के आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया और इस संबंध में लोगों से सहयोग की अपील करने के लिए बैठक में मौजूद सदस्यों से कहा गया.
नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
दुर्गा पूजा के समय शासन के गाइडलाइन पालन न करने की स्थिति में कार्रवाई करने की बात कही गई. बैठक में स्थानीय पूजा समिति के सदस्यों और नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद, गणमान्य नागरिक और पत्रकार उपस्थित रहें.