रायगढ़ : जिलेवासियों को अशर्फी देवी स्मृति चिकित्सालय के नए भवन की सौगात मिली है. इसका उदघाटन कलेक्टर भीम सिंह ने सोमवार को किया. लगभग 4 साल पहले बनकर तैयार हो चुके चिकित्सालय भवन को कलेक्टर भीम सिंह और विधायक प्रकाश नायक ने सोमवार को आम लोगों की सेवा के लिए खुलवा दिया है. इससे पहले ट्रस्ट का यह अस्पताल पुराने जर्जर भवन में संचालित किया जा रहा था.
शहर में अस्पताल की सुविधा मिलने से अब शहर वासियों को राहत मिलेगी. शहर के बीचों-बीच बने अस्पताल के नए भवन को लेकर कलेक्टर का कहना है कि दान और ट्रस्ट से बना अस्पताल आम लोगों के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि शहर के मध्य अस्पताल स्थित होने के कारण यह अस्पताल लोगों के सबसे नजदीक होगा, जिससे बीमार व्यक्ति को जल्द से जल्द मेडिकल सुविधा मिल पाएगी. वहीं रायगढ़ विधायक का कहना है कि 4 साल पहले बने इस भवन में कुछ कानूनी समस्याएं आ रही थी, जिसे दो पक्षों के बीच आपसी सुलह करके सुलझा लिया गया है.
पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने किया वायरोलॉजी लैब का ऑनलाइन शुभारंभ, 3 नए मेडिकल कॉलेज की मिली सौगात
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच 5 अगस्त को छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित वायरोलॉजी लैब का उद्घाटन किया, जहां आरटीपीसीआर पद्धति से जांच हो सकती है.
मेडिकल कॉलेज के लिए राशि स्वीकृत
मंत्री सिंहदेव ने कहा कि राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए 50-50 करोड़ की स्वीकृति मिली है. जल्द ही कोरबा, कांकेर और महासमुंद में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए भवन और दूसरे संसाधन के लिए जरुरी कार्ययोजना तैयार की जाएगी. बता दें कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से वायरोलॉजी लैब का निर्माण और आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच के लिए जरुरी उपकरण लगाए गए हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना जांच की सुविधा लगातार बढ़ाई जा रही है.