रायगढ़: प्रदेश के सभी निकाय क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दिया गया है, जिसके तहत लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से मना किया जा रहा है. साथ ही सभी इलाकों को प्रतिबंधित भी कर दिया गया है. ऐसे में ETV भारत ने बाजार का हाल जाना.
गुरुवार देर शाम जिला प्रशासन के आदेश के बाद सभी निकाय क्षेत्रों में भीड़-भाड़ और लोगों की इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया. आदेश के बाद बाजारों में सब्जियों की कीमतों में अचानक उछाल देखने को मिला. बाजार बंद होने के डर से लोगों ने सब्जियों की स्टोरेज भी शुरू कर दी है.
रविवार बाजार 1 दिन के लिए होगा बंद
सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि 'शासन के आदेश के बाद आज दूसरी जगहों से सब्जी रायगढ़ तक नहीं पहुंची है. यही वजह है कि सब्जी की कीमतें बढ़ी हैं. वहीं रविवार को लगने वाला सबसे बड़े बाजार भी 1 दिन के लिए बंद कराने के आदेश दिए गए हैं'.