रायगढ़: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ शक्राजीत नायक (Shakrajit Nayak) का निधन ब्रेन ट्यूमर (brain tumor) के कारण हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था. वे वेंटिलेटर पर थे. इलाज के दौरान शुक्रवार की रात उनका निधन हो गया. सीएम भूपेश बघेल ने शक्राजीत नायक के निधन पर शोक जताया है.
दोनों बड़ी पार्टियों में रहे शक्राजीत नायक
शक्राजीत नायक का राजनीतिक सफर बड़ा ही दिलचस्प रहा. शक्राजीत पहले में बीजेपी के नेता रहे. बाद में उन्होंने पार्टी बदलकर कांग्रेस में अपनी जगह बनाई. जहां छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सरकार में कृषि एवं सिंचाई मंत्री रहे.
नवल सिंह मंडावी के निधन पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने जताया गहरा दुख
पूर्व सिंचाई मंत्री और विधायक शक्राजीत नायक के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. शक्राजीत को करीब से जानने वाले बताते हैं कि उनका राजनीति में बेजोड़ अनुभव रहा. उनके जमीन से जुड़े रहने के व्यक्तित्व के चलते उन्होंने बेहद कम समय में प्रदेश के सिंचाई मंत्री के तौर पर कमान संभाल ली. उससे पहले शक्राजीत विधायक रह चुके हैं.
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी की पहली पुण्यतिथि आज, जानिए उनका राजनीतिक सफर
ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे थे शक्राजीत
भाजपा के रोशन लाल अग्रवाल ने उन्हें 2013 के विधानसभा चुनाव में रायगढ़ विधानसभा से हराया था. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में शक्राजीत नायक के बेटे प्रकाश नायक ने रोशन लाल अग्रवाल को हराया. डॉक्टर नायक ब्रेन ट्यूमर की वजह से बीते लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. जिसके कारण वे प्रचार या सामाजिक कार्यक्रम में एंबुलेंस के सहारे जाया करते थे. शक्राजीत लंबे समय से व्हीलचेयर पर थे.
मुख्यमंत्री बघेल ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सिंचाई मंत्री शक्राजीत नायक के निधन पर गहरी संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि " पूर्व सिंचाई मंत्री और वरिष्ठ नेता डॉ. शक्राजीत नायक जी के निधन का समाचार दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। वे रायगढ़ के विधायक श्री प्रकाश नायक जी के पूज्य पिता थे."