रायगढ़ : चक्रधर समारोह के आगाज में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि, 'जो आरोप लगाते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार के पास पैसा नहीं है उनको मैं बता दूं कि अगर रकम नहीं होती तो किसानों का कर्ज माफ नहीं होता, धान का बोनस नहीं मिलता'.
सीएम ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, 'छत्तीसगढ़ सरकार केन्द्र सरकार की तरह नहीं है. प्रदेश के विकास कार्यों में तेजी आएगी. सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पर्याप्त रकम है'.
चक्रधर समारोह की तारीफ की
मुख्यमंत्री भूपेश ने चक्रधर समारोह की तारीफ करते हुए कहा कि, 'सभी राजाओं ने युद्ध और लड़ाईयों से ही अपनी पहचान बनाई थी, लेकिन रायगढ़ के राजा चक्रधर सिंह ने कला, नृत्य और संगीत को देश-दुनिया तक पहुंचाया. रायगढ़ का मान बढ़ाया'.
चक्रधर समारोह में खास
2 से 11 सितंबर तक चलने वाले इस समारोह में देश के प्रसिद्ध कलाकर संगीत और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे. महुआ शंकर समारोह में कथक तो मुंबई के मनहर उधास गजल की प्रस्तुति देंगे.