नारायणपुर: अबूझमाड़ कोहकामेटा के पास नक्सलियों ने प्रेशर बम लगाया था, जिसकी चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट किया था. जिसकी चपेट में एक मवेशी आ गया. आईईडी ब्लॉस्ट में मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई है.
कुंदला से कच्चापाल मार्ग तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है. निर्माण कार्यों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाबल हर दिन पेट्रोलिंग कर रहे हैं. इसी को देखते हुए नक्सलियों जवानों को निशाना बनाते हुए आईईडी प्लांट किया था, जिसकी चपेट में एक मवेशी आ गया. इस हादसे में पेट्रोलिंग पर निकले सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
पढ़े:-दंतेवाड़ा: 2 इनामी सहित 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर, नक्सलवाद को कहा बाय-बाय
क्षेत्र में हो रहे सड़क, पुल और कई प्रकार के निर्माण कार्यों को रोकने और सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली संगठन लगातार ऐसे कायराना करतूतों को अंजाम देते रहते हैं, लेकिन सुरक्षा बल ने कई बार नक्सली मंसूबे को नाकाम किया है. बीते 6 जुलाई को भी सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत दंतेवाड़ा जिला में नक्सली कैंप को ध्वस्त कर आईईडी सहित नक्सल सामान बरामद किया था. सुरक्षा बल के जवानों ने कैंप से 5-5 किलो के 3 आईईडी, 3 देशी पिट्ठू, दैनिक उपयोग की सामग्री सहित कुछ बैनर पोस्टर बरामद किया था. इस दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से 2 जवान घायल भी हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.