ETV Bharat / state

पाइप लाइन लीक होने से पानी सप्लाई बंद, हजारों लोग प्रभावित

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 3:10 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 7:03 PM IST

पानी टंकी के पानी सप्लाई पाइप लाइन फूटने से बंद हो गई है. इसे लेकर नगर पंचायत प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठा रहे. लगातार हो रहे पानी की समस्या से लोगों में नाराजगी है.

पाइप लाइन से पानी सप्लाई बंद

मुंगेली: लोरमी नगर पंचायत के मुख्य पानी टंकी के पानी सप्लाई पाइप लाइन फूट जाने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है. पानी सप्लाई नहीं होने से नगर पंचायत के आधा दर्जन से अधिक वार्डों के लगभग 8 हजार से अधिक लोग पानी की समस्या से परेशान हैं.

पाइप लाइन लीक होने से लोग प्रभावित

नगर के लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर पंचायत प्रशासन की ओर से ना तो टैंकरों के जरिए सप्लाई किया जा रहा है ना ही किसी तरह की कोई व्यवस्था बनाई गई है. वहीं वार्ड क्रमांक 8 के पानी टंकी के नीचे स्थित पाइप लाइन में लिकेज हो जाने से हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है.

जिम्मेदार जनप्रतिनिधि लापरवाह
एक तरफ पानी की इस समस्या से जनता परेशान हैं. वहीं मौके पर कोई भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और पंचायत का अफसर नहीं पहुंचा है. इसकी वजह से आम लोगों में नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है.

1 महीने के अंदर तीसरा मामला
मौके पर मौजूद मरम्मत प्रभारी के मुताबिक पहले टंकी में भरे पूरे पानी को खाली करने के बाद ही मरम्मत का कार्य शुरु हो पाएगा. बता दें कि बीते 1 महीने के अंदर पाइप लीकेज होने की ये तीसरी घटना है. मामले में नगर पंचायत प्रशासन की गंभीर लापरवाही देखने को मिल रही है.

पढे़:रेलवे स्टेशन में कम होगा ट्रैफिक का दबाव, प्रशासन उठाएगा ये कदम

चुनावी वर्ष में भारी न पड़ जाए ये स्थिति
आगामी कुछ महीनों में नगरीय निकाय चुनाव हैं. ऐसे में लोरमी नगर पंचायत में लगातार हो रहे पानी की समस्या से लोगों के बीच भारी नाराजगी है. जिसका असर आगामी नगरीय निकाय चुनाव में साफ तौर पर देखने को मिल सकता है. अगर यही हाल रहा तो आगे होने वाले चुनाव में ये बड़ा मुद्दा बन सकता है.

मुंगेली: लोरमी नगर पंचायत के मुख्य पानी टंकी के पानी सप्लाई पाइप लाइन फूट जाने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है. पानी सप्लाई नहीं होने से नगर पंचायत के आधा दर्जन से अधिक वार्डों के लगभग 8 हजार से अधिक लोग पानी की समस्या से परेशान हैं.

पाइप लाइन लीक होने से लोग प्रभावित

नगर के लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर पंचायत प्रशासन की ओर से ना तो टैंकरों के जरिए सप्लाई किया जा रहा है ना ही किसी तरह की कोई व्यवस्था बनाई गई है. वहीं वार्ड क्रमांक 8 के पानी टंकी के नीचे स्थित पाइप लाइन में लिकेज हो जाने से हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है.

जिम्मेदार जनप्रतिनिधि लापरवाह
एक तरफ पानी की इस समस्या से जनता परेशान हैं. वहीं मौके पर कोई भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और पंचायत का अफसर नहीं पहुंचा है. इसकी वजह से आम लोगों में नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है.

1 महीने के अंदर तीसरा मामला
मौके पर मौजूद मरम्मत प्रभारी के मुताबिक पहले टंकी में भरे पूरे पानी को खाली करने के बाद ही मरम्मत का कार्य शुरु हो पाएगा. बता दें कि बीते 1 महीने के अंदर पाइप लीकेज होने की ये तीसरी घटना है. मामले में नगर पंचायत प्रशासन की गंभीर लापरवाही देखने को मिल रही है.

पढे़:रेलवे स्टेशन में कम होगा ट्रैफिक का दबाव, प्रशासन उठाएगा ये कदम

चुनावी वर्ष में भारी न पड़ जाए ये स्थिति
आगामी कुछ महीनों में नगरीय निकाय चुनाव हैं. ऐसे में लोरमी नगर पंचायत में लगातार हो रहे पानी की समस्या से लोगों के बीच भारी नाराजगी है. जिसका असर आगामी नगरीय निकाय चुनाव में साफ तौर पर देखने को मिल सकता है. अगर यही हाल रहा तो आगे होने वाले चुनाव में ये बड़ा मुद्दा बन सकता है.

Intro:मुंगेली- लोरमी नगर पंचायत के मुख्य पानी टंकी के पानी सप्लाई पाइप लाइन के फुट जानें से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। पानी सप्लाई नही होनें से नगर पंचायत के आधा दर्जन से अधिक वार्डों के लगभग 8 हजार से अधिक आबादी पानी की समस्या से परेशान है।Body:लोरमी नगर के लोगों को पीनें के पानी के लिए भारी तकलीफें उठानी पड़ रही है। नगर पंचायत प्रशासन की ओऱ से ना तो टैंकरों के जरिये सप्लाई किया जा रहा है ना ही किसी तरह की कोई व्यवस्था ही बनाई गई है। वहींं वार्ड क्रमांक 8 स्थित इस पानी टंकी के नीचे स्थित पाइप लाइन में लिकेज हो जानें से हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे इस मार्ग से होकर गुजरनें वाले लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ पानी की इस समस्या से जनता परेशान है वहीं मौके पर कोई भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि औऱ पंचायत का अफसर भी नही पहुंचा है। जिसके चलते आमजनों में नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ बेहद आक्रोश है। वहीं मौके पर मौजूद मरम्मत प्रभारी के मुताबिक पहले टंकी में भरे पूरे पानी को खाली किया जायेगा।जिसके बाद ही मरम्मत का कार्य शुरु हो सकेगा। वहीं शाम को भी पानी सप्लाई का कार्य प्रभावित रहेगा। हम आपकों बता दें कि बीते 1 महिनें के भीतर पाइप लीकेज होनें की ये तीसरी घटना है। इस पुरे मामले में नगर पंचायत प्रशासन की गंभीर लापरवाही देखनें को मिल रही है। Conclusion:चुनावी वर्ष में ये स्थिति कहीं भारी न पड़ जाए
आगामी कुछ महीनों के भीतर ही नगरी निकाय चुनाव है. ऐसे में लोरमी नगर पंचायत में लगातार गहराते पेयजल संकट को लेकर लोगों के बीच भारी नाराजगी है. जिसका असर आगामी नगरी निकाय चुनाव में साफ तौर पर देखने को मिल सकता है. एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्य सचिव आरपी मंडल नगरीय निकाय क्षेत्रों में साफ-सफाई और बिजली पानी की समुचित व्यवस्था को लेकर संवेदनशील नज़र आ रहे हैं।वहीं लोरमी नगर पंचायत पूरे मामले में फिसड्डी साबित होता नजर आ रहा है। नगर की समस्या को लेकर मौजूदा पंचायत प्रतिनिधि भी कोई खास दिलचस्पी लेते नज़र नही आ रहे है।अगर यही हाल रहा तो आगे होने वाले चुनाव में ये बड़ा मुद्दा बन सकता है।

बाइट-1-विश्वास दुबे (स्थानीय निवासी),,,(काले रंग की टीशर्ट में)
बाइट-2-कृष्णा यादव (मरम्मत प्रभारी,नगर पंचायत),,,(सफेद रंग की शर्ट,गले में गमछा)

रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
Last Updated : Nov 21, 2019, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.