ETV Bharat / state

मुंगेली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस की साइकिल रैली

मुंगेली में सोमवार को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ साइकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.

congress-hold-cycle-rally-against-rising-prices-of-petrol-and-diesel-in-mungeli
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 8:52 PM IST

मुंगेली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस सोमवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में मुंगेली जिले के लोरमी में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली का आयोजन किया. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सागर सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल के जरिये लोरमी से मुंगेली तक की 26 किमी का सफर तय किया.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस की साइकिल रैली

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सागर सिंह का कहना है कि इस साइकिल रैली के जरिये कांग्रेस जनता को केंद्र सरकार के खिलाफ जगाने का काम कर रही है. साइकिल रैली के दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मुंगेली कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

तेजी से बढ़ रही कीमतें

देश में इस महीने लगातार 20 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि जारी है. कीमतें बढ़ने का सिलसिला 22वें दिन यानी रविवार को थम गया था, लेकिन सोमवार को फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है. बीते 23 दिनों में पेट्रोल 9.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

रैली के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सागर सिंह ने कहा कि सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसके तहत वे भी लोरमी से मुंगेली तक साइकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

पढ़ें: सूरजपुर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ NSUI का विरोध प्रदर्शन

'भाजपा सरकार की संवेदनहीनता'

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सागर सिंह ने कहा कि अभी पूरा देश कोविड-19 से परेशान है. आमलोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है, ऐसे में जब कच्चे तेल की कीमत सबसे निचले स्तर पर है, बावजूद इसके केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ा रही है.

मुंगेली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस सोमवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में मुंगेली जिले के लोरमी में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली का आयोजन किया. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सागर सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल के जरिये लोरमी से मुंगेली तक की 26 किमी का सफर तय किया.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस की साइकिल रैली

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सागर सिंह का कहना है कि इस साइकिल रैली के जरिये कांग्रेस जनता को केंद्र सरकार के खिलाफ जगाने का काम कर रही है. साइकिल रैली के दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मुंगेली कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

तेजी से बढ़ रही कीमतें

देश में इस महीने लगातार 20 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि जारी है. कीमतें बढ़ने का सिलसिला 22वें दिन यानी रविवार को थम गया था, लेकिन सोमवार को फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है. बीते 23 दिनों में पेट्रोल 9.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

रैली के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सागर सिंह ने कहा कि सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसके तहत वे भी लोरमी से मुंगेली तक साइकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

पढ़ें: सूरजपुर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ NSUI का विरोध प्रदर्शन

'भाजपा सरकार की संवेदनहीनता'

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सागर सिंह ने कहा कि अभी पूरा देश कोविड-19 से परेशान है. आमलोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है, ऐसे में जब कच्चे तेल की कीमत सबसे निचले स्तर पर है, बावजूद इसके केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ा रही है.

Last Updated : Jun 29, 2020, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.