ETV Bharat / state

समाधि के दौरान युवक की मौत, 108 घंटे के लिए ली थी समाधि

author img

By

Published : Dec 23, 2019, 12:25 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 1:16 PM IST

महासमुंद में चम्मन ने 16 दिसबंर को सुबह 8 बजे पूरे रिति रिवाज के साथ 108 घंटे के लिए समाधि लिया था. इसी दौरान उनकी मौत हो गई.

समाधि के दौरान युवक की मौत
समाधि के दौरान युवक की मौत

महासमुंद: गुरुघासीदास जयंती के मौके पर 108 घंटे की समाधि लेने वाले युवक की मौत हो गई है. युवक का नाम चम्मन लाल जोशी बताया जा रहा है, जो महासमुंद के पचरी गांव का रहने वाला था. जिला चिकित्सालय के अधीक्षक ने बताया कि समाधि के दौरान ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण चम्मन की मौत हुई है. वहीं इस मामले में प्रशासन ने संबंधित इलाके के नायब तहसीलदार से जानकारी मिलने के बाद कुछ कहने की बात कही है.

समाधि के दौरान युवक की मौत

हर साल की तरह इस साल भी चम्मन ने 16 दिसबंर को सुबह 8 बजे पूरे रिति रिवाज के साथ 108 घंटे के लिए समाधि ली थी. चम्मन पिछले 6 सालों से गुरुघासीदास जयंती के मौके पर समाधि लेते आ रहा था. चम्मन ने पहले 72 घंटे की समाधि ली थी. जिसे बढ़ा के 84 घंटे किया था. इसके बाद चम्मन बीते तीन साल से 100 घंटे की समाधि पर बैठ रहा था. चम्मनलाल हर साल 20 दिसंबर को समाधि से निकलते थे. इस साल चम्मन ने 108 घंटे के लिए समाधि ली थी.

6 साल से समाधि ले रहा था चम्मन
20 दिसंबर को गांव वालों ने बारह बजे जब चम्मन को बाहर निकाला तो वो बेहोश था. गांववालों ने चम्मन को शाम तक घर पर रखकर घरेलू इलाज किया. इलाज के बाद भी चम्मन को होश नहीं आया तो गांववाले उसे शाम को जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोमवार उसका पंचनामा कर पीएम किया गया. मृतक के परिजन का कहना है कि मृतक के अंदर बाबा के प्रति भक्ति कूट-कूट कर भरी थी और उनके आदेश से ही वो 6 साल से समाधि ले रहा था.

महासमुंद: गुरुघासीदास जयंती के मौके पर 108 घंटे की समाधि लेने वाले युवक की मौत हो गई है. युवक का नाम चम्मन लाल जोशी बताया जा रहा है, जो महासमुंद के पचरी गांव का रहने वाला था. जिला चिकित्सालय के अधीक्षक ने बताया कि समाधि के दौरान ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण चम्मन की मौत हुई है. वहीं इस मामले में प्रशासन ने संबंधित इलाके के नायब तहसीलदार से जानकारी मिलने के बाद कुछ कहने की बात कही है.

समाधि के दौरान युवक की मौत

हर साल की तरह इस साल भी चम्मन ने 16 दिसबंर को सुबह 8 बजे पूरे रिति रिवाज के साथ 108 घंटे के लिए समाधि ली थी. चम्मन पिछले 6 सालों से गुरुघासीदास जयंती के मौके पर समाधि लेते आ रहा था. चम्मन ने पहले 72 घंटे की समाधि ली थी. जिसे बढ़ा के 84 घंटे किया था. इसके बाद चम्मन बीते तीन साल से 100 घंटे की समाधि पर बैठ रहा था. चम्मनलाल हर साल 20 दिसंबर को समाधि से निकलते थे. इस साल चम्मन ने 108 घंटे के लिए समाधि ली थी.

6 साल से समाधि ले रहा था चम्मन
20 दिसंबर को गांव वालों ने बारह बजे जब चम्मन को बाहर निकाला तो वो बेहोश था. गांववालों ने चम्मन को शाम तक घर पर रखकर घरेलू इलाज किया. इलाज के बाद भी चम्मन को होश नहीं आया तो गांववाले उसे शाम को जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोमवार उसका पंचनामा कर पीएम किया गया. मृतक के परिजन का कहना है कि मृतक के अंदर बाबा के प्रति भक्ति कूट-कूट कर भरी थी और उनके आदेश से ही वो 6 साल से समाधि ले रहा था.

Intro:एंकर- गुरूघासीदास जयंती के उपलक्ष्य पर 108 घंटे की समाधि लिये युवक की समाधि के दौरान हुई मौत। जहाॅ जिला चिकित्सालय के अधीक्षक समाधि के दौरान आक्सीजन नही मिलने से मौत होना बता रहे है ,वही प्रशासन जानकारी मिलने की बात कहते हुवे संबंधित इलाके के नायब तहसीलदार द्वारा और जानकारी मिलने के बाद कुछ कहने की बात कह रहे है ।Body:व्हीओ 01- महासमुंद तहसील के ग्राम पचरी के रहने वाले चम्मन लाल जोशी उम्र 30 वर्ष पिछले 6 सालों से गुरूघासीदास जयंती के उपलक्ष्य पर समाधि लेते आ रहे है । चम्मन लाल सबसे पहले 72 घंटे की समाधि ली थी। उसके बाद 84 घंटे की और तीन सालो से 100 घंटे की समाधि ले रहे थे । चम्मनलाल हर साल 20 दिसंबर को समाधि से निकलते थे । हर साल की तरह इस वर्ष भी चम्मन 16 दिसबंर को सुबह 8 बजे पूरे रिति रिवाज के साथ 108 घंटे के लिए समाधि लिये । 20 दिसंबर को गांव वालों ने बारह बजे जब चम्मन को बाहर निकाला तो चम्मन लाल जोशी बेहोश था । उसके बाद गांव वालों ने शाम तक घर पर रखकर घरेलू इलाज किया । उसके बाद भी चम्मन को होश नही आया तो गांव वालों ने शाम को जिला अस्पताल लाया । जहाॅ चिकित्सको ने चम्मन लाल को मृत घोषित कर दिया । आज जिला अस्पताल में पंचनामा कर पीएम किया गया । मृतक के परिजन का कहना है कि मृतक के अंदर बाबा के प्रति भक्ति कूट-कूट कर भरी थी और उनके आदेश से ही 6 वर्षो से समाधि ले रहा था ।
Conclusion:व्हीओ 02- इस पूरे मामले में जहाॅ चिकित्सक समाधि के दौरान आक्सीजन नही मिलने से मौत होना बता रहे है ,वही प्रशासनिक अधिकारी जानकारी देने से बच रहे है । गौरतलब है कि यह घटना जहाॅ एक समाज के आस्था से जुडा हुआ है ,वही युवक की मौत भी अपने पीछे कई सवालो को जन्म दे रही है ।

बाइट 01- नंद कुमार जोशी - मृतक का भाई पहचान - सफेद कलर का र्शट स्टार वाला और पीछे दिवाल दिख रहा है।
बाइट 02- डा आर के परदल - अस्पताल अधीक्षक पहचान - चष्मा और कोट पहना हुआ।
बाइट 03- मूलचंद चोपडा - तहसीलदार पहचान - चष्मा और गुलाबी कलर का र्शट।

हाकिम नासिर महासमुंद छत्तीसगढ़ मो 9826555052





Last Updated : Dec 23, 2019, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.