महासमुंद : शहर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए जगह का चयन कर लिया गया है. 52 एकड़ की सरकारी जमीन शहर से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर है, जो हाईवे और रेल लाइन से जुड़ी हुई है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की टीमों ने मेडिकल कॉलेज के लिए परमिशन दे दी है.
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लिए ग्राम खरोरा स्थित 52 एकड़ शासकीय भूमि का चयन किया गया है. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने दस्तावेज मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी एसपी वारे को सौंप दिया है.
'पौने दो अरब रुपए का प्रोजेक्ट'
महासमुंद PWD को कॉलेज की ड्राइंग डिजाइन के लिए भी आदेश मिल चुका है. विधायक विनोद चंद्राकर ने बताया कि 'यह लगभग पौने दो अरब रुपए का प्रोजेक्ट है. 100 बिस्तर के अस्पताल को राजनांदगांव की तर्ज पर मेडिकल कॉलेज के रूप में उपयोग किया जाएगा'.
उन्होंने बताया कि 'उनकी अधिकारियों से बात हो चुकी है. नए सत्र से महासमुंद भी मेडिकल कॉलेज वाले शहर की गिनती में आ जाएगा'.
लोगों में खुशी का माहौल
लोगों का कहना है कि यहां पर मेडिकल कॉलेज बनने से आम जनता को सुविधा होगी. पर्याप्त डॉक्टर और स्टाफ मिलेंगे. इलाज के लिए रायपुर और बिलासपुर नहीं जाना पड़ेगा. इसे लेकर जनता में खुशी है.