ETV Bharat / state

पिथौरा नगर पंचायत: सड़क को छोड़कर सब ठीक फिर भी जनता नाराज - नगर सरकार

नगर में पेयजल के लिए 5 लाख लीटर क्षमता की दो पानी टंकी बनाया गया है, जिससे पूरे शहर को पानी सप्लाई की जाती है. शहर में बुनियादी सुविधाओं की कोई कमी नहीं है. शहर की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगी है. हालांकी शहर की सड़कों की हालत बेहद खराब है. कई वार्डों की सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई है. समय पर सड़कों की मरम्मत नहीं होने के कारण ये और भी जर्जर होते जा रही है. सड़क को छोड़कर शहर में लगभग सब ठीक है.

pithoura-nagar-panchayat
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 12:42 PM IST

महासमुंद: पिथौरा को 1984 नगर पंचायत बनाया गया. नगर पंचायत की वर्तमान स्थिति की बात करें तो यहां की कुल जनसंख्या 8428 है. इसमें 6781 मतदाता हैं. नगर पंचायत में 1958 परिवार के लोग रहते हैं. पिथौरा नगर पंचायत में 1400 बीपीएल कार्डधारी परिवार हैं. पिथौरा नगर पंचायत 4 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में बसा है. जिसे 15 वार्डों में बांटा गया है. इसमें वर्तमान में 7 वार्डों में बीजेपी के पार्षद और 7 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद हैं. एक पार्षद निर्दलीय चुनकर आये हैं.

सड़क को छोड़कर सब ठीक फिर भी जनता नाराज

स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2019 के सर्वे में पिथौरा नगर पंचायत को पूरे देश में 246वां रैंक मिला है. वहीं राज्य स्तर पर सफाई के मामले पिथौरा को 40वें नंबर पर रखा गया है. नगर पंचायत के सभी घरों में शौचालय होने का दावा किया जाता है और नगर पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया है.

नगर में पेयजल के लिए 5 लाख लीटर क्षमता की दो पानी टंकी बनाया गया है, जिससे पूरे शहर को पानी सप्लाई की जाती है. शहर में बुनियादी सुविधाओं की कोई कमी नहीं है. शहर की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगी है. हालांकी शहर की सड़कों की हालत बेहद खराब है. कई वार्डों की सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई है. समय पर सड़कों की मरम्मत नहीं होने के कारण ये और भी जर्जर होते जा रही है. सड़क को छोड़कर शहर में लगभग सब ठीक है.

शहर में बस स्टैंड और खिलाड़ियों के लिए एक खेल मैदान भी बना है. सांस्कृतिक भवन और 30 सीटों का एक हाट बाजार भी लोगों के बनाया गया है. वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष बीते 20 साल से अध्यक्ष पद पर आसीन हैं. पिथौरा शहर भाजपा के बड़े दिग्गजों का शहर है, लेकिन नगर पंचायत में कांग्रेस के ही अध्यक्ष रहे हैं.

महासमुंद: पिथौरा को 1984 नगर पंचायत बनाया गया. नगर पंचायत की वर्तमान स्थिति की बात करें तो यहां की कुल जनसंख्या 8428 है. इसमें 6781 मतदाता हैं. नगर पंचायत में 1958 परिवार के लोग रहते हैं. पिथौरा नगर पंचायत में 1400 बीपीएल कार्डधारी परिवार हैं. पिथौरा नगर पंचायत 4 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में बसा है. जिसे 15 वार्डों में बांटा गया है. इसमें वर्तमान में 7 वार्डों में बीजेपी के पार्षद और 7 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद हैं. एक पार्षद निर्दलीय चुनकर आये हैं.

सड़क को छोड़कर सब ठीक फिर भी जनता नाराज

स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2019 के सर्वे में पिथौरा नगर पंचायत को पूरे देश में 246वां रैंक मिला है. वहीं राज्य स्तर पर सफाई के मामले पिथौरा को 40वें नंबर पर रखा गया है. नगर पंचायत के सभी घरों में शौचालय होने का दावा किया जाता है और नगर पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया है.

नगर में पेयजल के लिए 5 लाख लीटर क्षमता की दो पानी टंकी बनाया गया है, जिससे पूरे शहर को पानी सप्लाई की जाती है. शहर में बुनियादी सुविधाओं की कोई कमी नहीं है. शहर की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगी है. हालांकी शहर की सड़कों की हालत बेहद खराब है. कई वार्डों की सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई है. समय पर सड़कों की मरम्मत नहीं होने के कारण ये और भी जर्जर होते जा रही है. सड़क को छोड़कर शहर में लगभग सब ठीक है.

शहर में बस स्टैंड और खिलाड़ियों के लिए एक खेल मैदान भी बना है. सांस्कृतिक भवन और 30 सीटों का एक हाट बाजार भी लोगों के बनाया गया है. वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष बीते 20 साल से अध्यक्ष पद पर आसीन हैं. पिथौरा शहर भाजपा के बड़े दिग्गजों का शहर है, लेकिन नगर पंचायत में कांग्रेस के ही अध्यक्ष रहे हैं.

Intro:एंकर --त्रिस्तरीय चुनाव के लिए सीटों के आरक्षण तय होते ही सभी पंचायतो मे चुनावी गहमा गहमी बड़ गई हैं इसी चरण में हम आपको महासमुंद जिले में आने वाले तीसरे नगर पंचायत पिथौरा से रूबरू करा रहे हैं पिथौरा को नगर पंचायत का दर्जा 1984 में मिला पिथौरा नगर पंचायत की वर्तमान स्थिति की बात करें तो यहां की कुल जनसंख्या 8428 है जिसमें मतदान देने वालों की संख्या 6781 है जिसमें पुरुष मतदाता 3334 और महिला मतदाता की संख्या 3447 है थर्ड जेंडर मतदाता एक भी नहीं है परिवारों की संख्या की बात करें तो 1958 परिवार है पिथौरा नगर पंचायत 4 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में बसा है इस नगर में 15 वार्ड हैं जिसमे भाजपा के 7 पार्षद , कांग्रेस के साथ पार्षद व 1 निर्दलीय पार्षद है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2019 के सर्वे में पिथौरा पूरे देश में 246 वां रैंक में रहा वहीं प्रदेश स्तर पर सफाई के मामले में 40 वा नंबर पर रहा। वर्तमान में nh53 में आने वाले इस नगर में 100% घरों में शौचालय बना लिया गया है पीएम आवास के तहत 526 घरों को स्वीकृति हुई है उसमें से 56 बनकर तैयार हो चुके हैं वहीं 152 आवास निर्माणाधीन है बचे मकान भी जल्द बन जाने की बात कही जा रही है।




Body:वीओ 1 - नगर पंचायत पिथौरा कुल परिवारों में 1400 बीपीएल कार्ड धारी है वही अपात्र 80 है। अब नगर के सूरते हाल पर एक नजर डालते हैं पानी पेयजल के लिए दो पानी टंकी 5लाख लीटर की क्षमता की है जो पानी आपूर्ति के लिए पर्याप्त है साथ ही नगर में 18 एकड़ का एक बड़ा तालाब है जिसमें 12 महीने पानी रहता है जिससे लोगों को निस तारी में बहुत राहत मिलती है। हर जगह बुनियादी सुविधा सही होने से ही शहर के लोग सुखी होते हैं जैसे कि बिजली सभी घरों में है शहर में 400 खंबे है जिसमें एलईडी लाइट लगी हुई है जिससे शहर रात में जगमग होता है पिथौरा शहर के सड़कों की बात करें तो सड़क में गड्ढे बहुत ज्यादा है जो सही समय में सड़कों का मेंटेनेंस नहीं होने के कारण दिन-ब-दिन बढ़ रहा है जिससे शहरवासियों को आवागमन में दिक्कतें होती है वादों के सफाई के लिए 7रिक्शा , 2 मिनी टिपर व 2ट्रैक्टर है जिससे शहर के सफाई कार्य को पूर्ण किया जाता है शहर को आगे जाने से बचाने के लिए इस पंचायत में एक फायर ब्रिगेड भी है जो पर्याप्त नहीं है क्योंकि आसपास के लिए भी यही फायर ब्रिगेड का इस्तेमाल किया जाता है पिथौरा में एक SLRMसेंटर भी है आपातकाल के लिए शहर में सुलभ शौचालय 6 हैं जो चालू स्थिति में है पर सफाई कमजोर है।


Conclusion:वीओ 2 - शहर में बस स्टैंड व खिलाड़ियों के खेल के लिए एक मैदान शहीद भगत मैदान भी है सांस्कृतिक भवन व 30 सीटों का एक हाट बाजार भी है गौरव पथ पिथौरा नगर पंचायत में नहीं है
वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष जो सिंह निषाद है जो पिछले 20 सालों से अध्यक्ष पद पर आसीन हैं पिथौरा शहर भाजपा के बड़े दिग्गजों का शहर है पर आज तक नगर पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस के कब्जे में रहा है पिछले वर्ष अध्यक्ष सीट पिछड़ा वर्ग थी और इस वर्ग अनारक्षित सीट है वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष देव सिंह निषाद ने निर्दलीय अध्यक्ष सीट का चुनाव लड़ा था पर वह मूल कांग्रेसी ही है और बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.