महासमुंद: आबकारी मंत्री कवासी लखमा जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने खनिज न्यास मद के डेढ़ करोड़ के उपयोग के संबंध में एक अहम बैठक ली. इस दौरान मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में रमन सिंह सरकार ने खनिज न्यास मद के पैसे का दुरुपयोग और बंदरबांट किया है. यह वहीं मद है जिसकी वजह से उन्होंने सुकमा में डीएफओ के कार्यालय के बने स्विमिंग पूल को तोड़ने का आग्रह किया था. साथ ही कहा कि रमन सिंह के राज में इस मद का तानाशाही में उपयोग होता था.
लखमा ने भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सरकार इस मद का उपयोग जनप्रतिनिधि, प्रभारी मंत्री और विधायकों की सलाह पर कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी के सलाह के अनुसार इस मद का उपयोग जर्जर स्कूल और अस्पतालों में व्यवस्था के लिए किया जाएगा.