महासमुंद: कांग्रेस ने महासमुंद लोकसभा सीट से किसान नेता धनेंद्र साहू पर भरोसा जताया है. उन्हें यहां से टिकट दिया गया है. अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू ने 35 साल के लंबे राजनीतिक सफर में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री के रूप दायित्य का निर्वहन कर चुके हैं.
धनेंद्र साहू ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के रूप में भी संगठन को मजबूती प्रदान की है. सिंचाई मंत्री के रूप में उन्होंने विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित कर किसानों को लाभ भी दिलाया. इसकेअलावाराज्य में पर्यटन व संस्कृति मंत्री के रूप में उन्होंने राज्य के ऐतिहासिक, पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में राज्य को एक नई पहचान भी दी है. विधायक के रूप में उनका यहां छठवां कार्यकाल है.
उत्कृष्ठ विधायक का मिला हैसम्मान
अपनी बेदाग छवि एवं सक्रियता केकारणवे क्षेत्र की जनता में वे लोकप्रिय हैं. जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक उनके संघर्ष और कर्मठता के कारण उन्हें उत्कृष्ठ विधायक के सम्मान से भी छत्तीसगढ़ विधानसभा में नवाजा गया है.
2 आपराधिक मामले दर्ज
बता दें कि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र साहू बहुल क्षेत्र होने के कारण कांग्रेस ने इस बार साहू कैंडिडेट पर विश्वास जताया है और कहीं ना कहीं भाजपा के साहू कैंडिडेट के दो बार की जीत को भी ध्यान में रखा है. धनेंद्र साहू अभनपुर से वर्तमान विधायक है. वे साल 2003 और 2013 में भी विधायक रह चुके हैं. उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा ली है. उनके खिलाफ 2 आपराधिक प्रकरण दर्ज है. साहू के प्रत्याशी घोषित होने के बाद देर रात कांग्रेस भवन के सामने जमकर आतिशबाजी हुई.