महासमुंद: नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान 21 दिसंबर को होंगे. नगरी निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है, महासमुंद जिले में तीन नगर पालिका है महासमुंद, बागबाहरा, सराईपाली और तीन नगर पंचायत है.
नगर पंचायत के 105 वार्डों के लिए 140 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 95,000 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिनमें पुरुष मतदाता 46194, महिला मतदाता 48894, थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 140 है. मतदान केंद्रों में 102 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.
जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से दो वर्दीधारी और दो विशेष पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है. शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए 700 कर्मचारी और 5% रिजर्व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
मतदान सामग्री वितरण
इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले के 6 स्थानों से मतदान कर्मचारियों को मतदान सामग्री वितरण कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है. बता दें, जिले में नगरी निकाय चुनाव के तहत 105 वार्डों के लिए 396 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला होना है. 21 दिसंबर को मतदान होना है और 24 दिसंबर को रिजल्ट आएगा.