बता दें कि भाजपा प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू रमन सिंह की सरकार के समय विधायक एवं पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष थे. उस दौरान रायपुर में उन्हें एक बंगला अलॉट हुआ था. जिसमें बिजली पानी के 10 लाख की राशि बकाया थी.
कांग्रेस ने साधा निशाना
इसे लेकर कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू ने चुन्नीलाल साहू पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि, 'भाजपा के मंत्री और नेताओं का यही हाल है. इन्होंने अपने राज में शासन को चुना लगाया है. यदि चुन्नीलाल को टिकट नहीं मिला होता तो नो ड्यूस वाला ये मामला कभी सामने नहीं आता. इनके करप्शन की हद आप देख सकते हैं कहां तक है'.