कोरिया: लॉकडाउन के दौरान बेवजह नियम तोड़ने वालों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. चौक-चौराहों पर पुलिस आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोक कर सड़क पर आने का कारण पूछ रही है और वाजिब कारण न मिलने पर जमकर खबर ले रही है.
एसपी के निर्देश पर नगर पुलिस ने खेड़िया चौक पर अभियान चलाया है. जहां थाना प्रभारी खुद कमान संभाले हुए हैं, इस दौरान वाहन पर मेडिकल, अनिवार्य सेवा आदि स्टीकर चस्पा कर सड़क पर निकलने वाले लोगों की जांच की गई. ऐसे फर्जीवाड़ा करने वाले कई मुन्ना भाइयों की पुलिस ने अच्छी खातिरदारी की है.
बेवजह घूम रहे वाहन चालकों का कटा चालान
पुलिस ने वाहन पर फर्जी स्टीकर चिपकाने वालों का चालान काटा. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि 'लोगों को बार-बार समझाने के बाद भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं और बेवजह घर से निकलकर मोटर साइकिल से घूम रहे हैं, जिनके खिलाफ कड़े कदम उठाए गए हैं बाकायदा चालान भी काटा जा रहा है'.