नई दिल्ली : दिग्गज फैशन डिजाइनर रोहित बल का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से दक्षिणी दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. बल 63 वर्ष के थे. फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके निधन की खबर साझा की गई.
इसमें कहा गया कि हम दिग्गज डिजाइनर रोहित बल के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. वह फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के संस्थापक सदस्य थे. पोस्ट में कहा गया है कि पारंपरिक पैटर्न और आधुनिक संवेदनाओं के अपने अनूठे मिश्रण के लिए जाने जाने वाले बल के काम ने भारतीय फैशन को फिर से परिभाषित किया और पीढ़ियों को प्रेरित किया. उनकी कलात्मकता और नवाचार के साथ-साथ आगे की सोच की उनकी विरासत फैशन की दुनिया में ज़िंदा रहेगी. साथ ही पोस्ट में लिखा शांति से रेस्ट इन पीस गुड्डा.
Fashion Design Council of India condoles the demise of renowned Fashion Designer Rohit Bal. pic.twitter.com/2vthbFQtEs
— ANI (@ANI) November 1, 2024
बता दें कि अक्टूबर 2024 में, बाल स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लगभग एक साल बाद वह रनवे पर वापस लौटे थे. उन्होंने लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में अपना कलेक्शन "कायनात: ए ब्लूम इन द यूनिवर्स" प्रदर्शित किया था. बल पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे. 2023 में उन्हें दिल की बीमारी के चलते दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती होने के कुछ हफ़्ते बाद बल ने एक पोस्ट लिखकर सभी को उनकी जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया था.
इसमें बल ने कहा था कि प्रिय मित्रों, परिवार और समर्थकों, मेरी बीमारी के दौरान आपके प्यार और प्रार्थनाओं से मैं बहुत प्रभावित हूं. आपका समर्थन आशा और शक्ति की किरण रहा है, जिसने मुझे ठीक होने की मेरी यात्रा में मदद की है. जैसे-जैसे मैं ठीक हो रहा हूं, मुझे हमारे बंधन और हमारे साझा सपनों की लचीलापन की याद आ रही है. और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, शो जारी रहना चाहिए. हमारे विज़न में आपका विश्वास इसकी निरंतर सफलता के पीछे प्रेरक शक्ति है. श्रीनगर में जन्मे डिजाइनर ने लिखा, "इस चुनौतीपूर्ण समय में मेरी रोशनी बनने के लिए धन्यवाद.आइए उम्मीद और साहस के साथ आगे बढ़ते रहें." उनके निधन से निश्चित रूप से भारतीय फैशन उद्योग में एक शून्य पैदा हो गया है.
ये भी पढ़ें- ईएसी-पीएम के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय का निधन