मुंबई: शाहरुख खान आज 2 नवंबर को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. किंग खान उम्र के इस पड़ाव में भी फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है शाहरुख के करियर के शुरुआती दिनों में एक डायरेक्टर ने उन्हें बदसूरत करार दे दिया था. जीहां इसका खुलासा खुद शाहरुख ने किया है. एक फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें एक डायरेक्टर ने बदसूरत कह दिया था. आइए जानते हैं क्या है यह किस्सा और शाहरुख का इस पर रिएक्शन क्या था.
किसने कहा शाहरुख को Ugly
इस किस्से के बारे में बात करते हुए पहले तो शाहरुख ने कहा कि वे उस डायरेक्टर का नाम नहीं लेना चाहते लेकिन बाद में उन्होंने इसका भी खुलासा कर दिया. दरअसल वे कोई और नहीं बल्कि यशराज थे. शाहरुख खान ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया, 'उन्होंने मुझसे कहा था तुम्हारी सबसे आकर्षक बात यही है कि तुम बदसूरत हो. क्योंकि दूसरे हीरो चॉकलेटी ब्वॉय हैं और तुम वैसे नहीं दिखते. इस पर मैंने कहा कि ठीक है मैं बदसूरत हूं तो मैं ऐसे ही रोल करुंगा जो मुझे सूट करते हैं इसीलिए मैंने 'डर' की'. हालांकि डर की शूटिंग खत्म होने के बाद यश चोपड़ा ने उनसे कहा था- तुम इतने बदसूरत भी नहीं लगते. मैं तुम्हें एक लव स्टोरी में कास्ट करना चाहता हूं. शाहरुख ने कहा, 'वो लव स्टोरी कोई और फिल्म नहीं बल्कि ब्लॉकबस्टर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे थी.
रिजेक्ट होने के बाद 'किंग ऑफ रोमांस' बने शाहरुख
डर की शूटिंग खत्म होने के बाद यशराज ने शाहरुख को कहा कि तुम इतने भी बदसूरत नहीं हो और फिर उन्होंने शाहरुख खान को दिलवाले दुल्हनिया ऑफर की, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद किंग खान ने कभी मुड़कर नहीं देखा, और एक से बढ़कर एक सुपरहिट रोमांटिक फिल्म्स भारतीय सिनेमा को दी जो आज भी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. डीडीएलजे के बाद शाहरुख ने दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, वीर जारा, कभी अलविदा ना कहना, देवदास, स्वदेश जैसी बेहदरीन फिल्मों में काम किया. पिथले साल शाहरु खान तीन लगातार हिट फिल्में दीं. जवान, पठान और डंकी. पठान और जवान भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में शुमार है. उनकी आने फिल्म का नाम किंग है जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
टेलीविजन से की शुरूआत
बता दें शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर के तौर पर जाना जाता है जिनका यहां कोई गॉडफादर नहीं था और उन्होंने अपनी मेहनत और डेडिकेशन से फिल्म इंडस्ट्री में ये मुकाम हासिल किया है. करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने बाजीगर और डर जैसी फिल्मों में नेगेटिव रोल किया. लेकिन बाद में एक से एक रोमांटिक फिल्मों में हीरो का रोल प्ले करके वे किंग ऑफ रोमांस बन गए. उनकी ये छवि आज तक बरकरार है. शाहरुख खान ने 1991 में गौरी से शादी की और वे तीन बच्चों सुहाना, आर्यन और अबराम के पिता हैं.