कोरिया: चिरमिरी क्षेत्र की नवनिर्वाचित महापौर कंचन जायसवाल ने चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में पहला दौरा किया. उन्होंने निगम के तीनों वार्डों का भ्रमण किया और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी.
उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर कड़े नियम बनाये हैं. जिसमें सफाई पर लगे हाउस कर्मचारियों को सख्त हिदायत दिया है कि सफाई के मामले में कोई भी लापरवाही नहीं बरतनी है. महापौर ने वार्डों में हो रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया. साथ ही यह भी कहा कि जितने भी कार्य हमारे निगम कार्य क्षेत्र में लंबित है, उन्हें जल्द ही पूरा कराया जाएगा.
इस दौरान वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद ललिता मिंज और वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद सुमित्रा विश्वकर्मा मौजूद रही.