कोरिया: जिले के मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बंजी में मनरेगा के तहत डबरी निर्माण कार्य में लगे मजदूर की तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई है. प्रशासन ने मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी है.
मनेंद्रगढ़ जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंजी में मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार देने के लिए प्रशासन लगातार काम करवा रहा है. काम के दौरान मजदूर भीम सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई. भीम सिंह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. आस-पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना जनपद पंचायत सीईओ और मनरेगा के अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर 108 को बुलाया गया और मजदूर को मनेंद्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बहरहाल श्रमिक की मौत की वजह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी.
पढ़ें: तेंदू फल पक कर तैयार लेकिन लॉकडाउन की वजह से बिगड़ा बाजार
परिजनो को दी सहायता राशि
घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मृतक की पत्नी को मनरेगा के प्रावधान के मुताबिक सहायता राशि दिए जाने के निर्देश दिए. जिसके बाद जनपद पंचायत ने मृतक की पत्नी जमुनी बाई को 25 हजार रुपए का चेक दिया.
प्रदेश में मनरेगा के तहत हजारों मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है. लॉकडाउन में हजारों मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. छत्तीसगढ़ सरकार मनरेगा के तहत इन्हें काम मुहैया करा रही है, जिससे इनका घर चल सके.