ETV Bharat / bharat

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, डबरी में गिरी कार, 6 लोगों की मौत

बलरामपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई.

SUV CAR FELL INTO POND
बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

बलरामपुर: बलरामपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक सड़क हादसे में एक साथ 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स घायल है. बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच में जुट गई है. हादसे में सभी मृत लोगों के शवों को अपने कब्जे में बलरामपुर पुलिस ने ले लिया है. यह घटना आज शाम की बताई जा रही है. जब एक बेकाबू कार एक डबरी यानि की तालाब में गिर गई.

तालाब में गिरी कार, 6 लोगों की मौत: बलरामपुर पुलिस ने बताया कि एक तेज रफ्तार एसयूवी कार राजपुर कुसमी मार्ग से गुजर रही थी. उस दौरान कार बेकाबू हो गई. ड्राइवर ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया और यह एसयूवी कार एक तालाब में गिर गई. कार में करीब सात लोग सवार थे. इनमें से 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य बुरी तरह घायल है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डबरी यानि की तालाब में डूबे हुए वाहन को किसी तरह बाहर निकाला गया. मृतकों की पहचान की जा रही है. अभी तक मृतकों की पहचान करने में हमें सफलता नहीं मिली है. केस की तफ्तीश में हम जुट गए हैं: बलरामपुर पुलिस

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया: बलरामपुर में हादसे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कार से सभी 6 शवों को निकाला गया. उसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. राजपुर कुसमी मार्ग के बूढ़ाबगीचा में यह दर्दनाक दुर्घटना हुई है. मरने वालों में चार पुरुष, एक महिला और एक बच्ची शामिल है. जबकि एक अन्य घायल है.

इससे पहले बलरामपुर में धनतेरस के एक दिन पहले दो बाइक में टक्कर हुई थी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी. जबकि एक महिला घायल थी. उसके बाद अब शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है.

स्टील सिटी भिलाई में मर्डर, चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट

धमतरी में घूरकर देखा तो उतार दिया मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया प्रचार, सुनील सोनी ने भी मांगे वोट

बलरामपुर: बलरामपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक सड़क हादसे में एक साथ 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स घायल है. बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच में जुट गई है. हादसे में सभी मृत लोगों के शवों को अपने कब्जे में बलरामपुर पुलिस ने ले लिया है. यह घटना आज शाम की बताई जा रही है. जब एक बेकाबू कार एक डबरी यानि की तालाब में गिर गई.

तालाब में गिरी कार, 6 लोगों की मौत: बलरामपुर पुलिस ने बताया कि एक तेज रफ्तार एसयूवी कार राजपुर कुसमी मार्ग से गुजर रही थी. उस दौरान कार बेकाबू हो गई. ड्राइवर ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया और यह एसयूवी कार एक तालाब में गिर गई. कार में करीब सात लोग सवार थे. इनमें से 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य बुरी तरह घायल है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डबरी यानि की तालाब में डूबे हुए वाहन को किसी तरह बाहर निकाला गया. मृतकों की पहचान की जा रही है. अभी तक मृतकों की पहचान करने में हमें सफलता नहीं मिली है. केस की तफ्तीश में हम जुट गए हैं: बलरामपुर पुलिस

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया: बलरामपुर में हादसे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कार से सभी 6 शवों को निकाला गया. उसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. राजपुर कुसमी मार्ग के बूढ़ाबगीचा में यह दर्दनाक दुर्घटना हुई है. मरने वालों में चार पुरुष, एक महिला और एक बच्ची शामिल है. जबकि एक अन्य घायल है.

इससे पहले बलरामपुर में धनतेरस के एक दिन पहले दो बाइक में टक्कर हुई थी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी. जबकि एक महिला घायल थी. उसके बाद अब शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है.

स्टील सिटी भिलाई में मर्डर, चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट

धमतरी में घूरकर देखा तो उतार दिया मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया प्रचार, सुनील सोनी ने भी मांगे वोट

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.