ETV Bharat / state

मुंगेली में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार - ACB ACTION IN MUNGELI

मुंगेली जिले के लोरमी में एसीबी ने एक पटवारी को 1 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

PATWARI ARRESTED WHILE TAKING BRIBE
मुंगेली में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 30, 2025, 10:46 PM IST

मुंगेली : जिले के लोरमी में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. जमीन सीमांकन के नाम पर 1 लाख नगदी रिश्वत लेते पटवारी और उसके सहयोगी को एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है.

सीमांकन के एवज में मांगा 5 लाख रिश्वत : जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी वैभव सोनी मुंगेली के रामगढ़ का रहने वाला है. उसने एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत किया कि रामगढ़ में ही उनके पिता के नाम पर 26 एकड़ कृषि जमीन है. उसके राजस्व निरीक्षक से सीमांकन करवाने के लिए पटवारी को आवेदन दिया था. लेकिन सीमांकन के एवज में आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल ने 5 लाख रूपए रिश्वत मांग रहा था. प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था.

मुंगेली में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

पटवारी का सहयोगी भी गिरफ्तार : शिकायत मिलने पर एसीबी के सत्यापन के दौरान मोलभाव कर आरोपी पटवारी से प्रार्थी ने 4 लाख रिश्वत देने के लिए पटवारी के साथ सहमति बनाई. इसके बाद 30 जनवरी को ट्रेप बिछाकर आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल को प्रार्थी रिश्वत की पहली किश्त देने गया. इस दौरान एसीबी की टीम ने आरोपी पटवारी और उसके सहयोगी गुलाब दास मानिकपुरी को प्रार्थी से 1 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.

पटवारी सहित दोनों आरोपी गिरफ्तार : बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पटवारी सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार लिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 7 और 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वसंत पंचमी पर्व की तैयारी तेज, रामानुजगंज में सरस्वती पूजा के लिए प्रतिमाएं बनाने जुटे मूर्तिकार
धमतरी के नगरी भाजपा कार्यालय में हंगामा, नाराज कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, पैसे लेकर टिकट देने के आरोप
कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द, विजय गोलछा को पार्टी ने धमतरी से बनाया था उम्मीदवार

मुंगेली : जिले के लोरमी में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. जमीन सीमांकन के नाम पर 1 लाख नगदी रिश्वत लेते पटवारी और उसके सहयोगी को एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है.

सीमांकन के एवज में मांगा 5 लाख रिश्वत : जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी वैभव सोनी मुंगेली के रामगढ़ का रहने वाला है. उसने एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत किया कि रामगढ़ में ही उनके पिता के नाम पर 26 एकड़ कृषि जमीन है. उसके राजस्व निरीक्षक से सीमांकन करवाने के लिए पटवारी को आवेदन दिया था. लेकिन सीमांकन के एवज में आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल ने 5 लाख रूपए रिश्वत मांग रहा था. प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था.

मुंगेली में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

पटवारी का सहयोगी भी गिरफ्तार : शिकायत मिलने पर एसीबी के सत्यापन के दौरान मोलभाव कर आरोपी पटवारी से प्रार्थी ने 4 लाख रिश्वत देने के लिए पटवारी के साथ सहमति बनाई. इसके बाद 30 जनवरी को ट्रेप बिछाकर आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल को प्रार्थी रिश्वत की पहली किश्त देने गया. इस दौरान एसीबी की टीम ने आरोपी पटवारी और उसके सहयोगी गुलाब दास मानिकपुरी को प्रार्थी से 1 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.

पटवारी सहित दोनों आरोपी गिरफ्तार : बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पटवारी सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार लिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 7 और 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वसंत पंचमी पर्व की तैयारी तेज, रामानुजगंज में सरस्वती पूजा के लिए प्रतिमाएं बनाने जुटे मूर्तिकार
धमतरी के नगरी भाजपा कार्यालय में हंगामा, नाराज कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, पैसे लेकर टिकट देने के आरोप
कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द, विजय गोलछा को पार्टी ने धमतरी से बनाया था उम्मीदवार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.