मुंगेली : जिले के लोरमी में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. जमीन सीमांकन के नाम पर 1 लाख नगदी रिश्वत लेते पटवारी और उसके सहयोगी को एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है.
सीमांकन के एवज में मांगा 5 लाख रिश्वत : जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी वैभव सोनी मुंगेली के रामगढ़ का रहने वाला है. उसने एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत किया कि रामगढ़ में ही उनके पिता के नाम पर 26 एकड़ कृषि जमीन है. उसके राजस्व निरीक्षक से सीमांकन करवाने के लिए पटवारी को आवेदन दिया था. लेकिन सीमांकन के एवज में आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल ने 5 लाख रूपए रिश्वत मांग रहा था. प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था.
पटवारी का सहयोगी भी गिरफ्तार : शिकायत मिलने पर एसीबी के सत्यापन के दौरान मोलभाव कर आरोपी पटवारी से प्रार्थी ने 4 लाख रिश्वत देने के लिए पटवारी के साथ सहमति बनाई. इसके बाद 30 जनवरी को ट्रेप बिछाकर आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल को प्रार्थी रिश्वत की पहली किश्त देने गया. इस दौरान एसीबी की टीम ने आरोपी पटवारी और उसके सहयोगी गुलाब दास मानिकपुरी को प्रार्थी से 1 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.
पटवारी सहित दोनों आरोपी गिरफ्तार : बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पटवारी सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार लिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 7 और 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.