ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: ट्रेनिंग के आखिरी दिन मतदान दल के कर्मचारियों ने किया मतदान - CG NIKAY CHUNAV 2025

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान है. 10 फरवरी को मतदान दल अपने निकाय क्षेत्र में पहुंचेंगे.

CG NIKAY CHUNAV 2025
छत्तीसगढ़ में मतदान दलों ने की वोटिंग (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 7, 2025, 7:43 AM IST

कोरबा: जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र के निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र (EDB) के चिन्हांकित मतदाताओं ने गुरुवार को अपने मताधिकार का उपयोग किया. ट्रेनिंग के दौरान ही उन्होंने मतदान किया. अलग अलग नगरीय निकायों में ट्रेनिंग सेंटर में बने सुविधा केंद्र में मतदान कार्य में लगे अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों से मतदान कराया गया है. नगर पालिका निगम कोरबा क्षेत्र में चुनाव कार्य में जिनकी ड्यूटी लगी है ऐसे लगभग 900 मतदाताओं ने विद्युत गृह क्रमांक एक विद्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

अपने-अपने निकाय क्षेत्र में किया मतदान : नगर निगम कोरबा के निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के चिन्हांकित मतदाताओं ने शासकीय विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 में अपना मतदान किया. इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र कटघोरा, छुरीकला, बांकीमोंगरा, दीपका के ईडीबी मतदाताओं ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक कटघोरा और पाली नगर पंचायत के ईडीबी मतदाताओ ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली में बने सुविधा केंद्र में अपना मतदान किया.

छत्तीसगढ़ में मतदान दलों ने की वोटिंग (ETV Bharat Chhattisgarh)

10 जनवरी को रवाना होंगे मतदानदाल: नगर पालिका में कोरबा क्षेत्र में 297 मतदान केंद्र हैं. मतदान दलों में पीठासीन अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 के अलावा सुरक्षाकर्मी की भी ड्यूटी लगती है. मतदान 11 फरवरी को होना है. इस दिन मतदान कार्य में लगे कर्मचारी अपने निकाय क्षेत्र में उपस्थित नहीं रहेंगे. मतदान दल 10 फरवरी को ही मतदान सामग्री लेकर मतदान केंद्र के लिए रवाना हो जाएंगे. इसलिए उन्हें ईडीबी के जरिए अंतिम ट्रेनिंग वाले दिन गुरुवार को ही मतदान करवाया गया है.

CG NIKAY CHUNAV 2025
मतदान दल के कर्मचारियों ने वोट डाला (ETV Bharat Chhattisgarh)

पूरी करेंगे मतदान की प्रक्रिया : अपर कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर मनोज कुमार ने बताया कि मतदान दल में लगे कर्मचारी 10 फरवरी को मतदान सामग्री कलेक्ट करेंगे वह अपने निकाय क्षेत्र में उपस्थित नहीं रहेंगे. वह चुनाव ड्यूटी करेंगे इसलिए ट्रेनिंग के आखिरी दिन उनसे ईडीबी के जरिए मतदान करवाया गया है.

कांग्रेस की चुनौती है जीरो, बीजेपी की घोषणा पत्र के बाद जनता में उत्साह : मीनल चौबे
बीजेपी पार्षद प्रत्याशी ने छपवाया उर्दू में पम्पलेट, मुस्लिम वर्ग को साधने की कोशिश
सहकारी बैंक में 13 करोड़ 14 लाख से ज्यादा का घपला, ब्रांच मैनेजर से लेकर क्लर्क का हाथ

कोरबा: जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र के निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र (EDB) के चिन्हांकित मतदाताओं ने गुरुवार को अपने मताधिकार का उपयोग किया. ट्रेनिंग के दौरान ही उन्होंने मतदान किया. अलग अलग नगरीय निकायों में ट्रेनिंग सेंटर में बने सुविधा केंद्र में मतदान कार्य में लगे अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों से मतदान कराया गया है. नगर पालिका निगम कोरबा क्षेत्र में चुनाव कार्य में जिनकी ड्यूटी लगी है ऐसे लगभग 900 मतदाताओं ने विद्युत गृह क्रमांक एक विद्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

अपने-अपने निकाय क्षेत्र में किया मतदान : नगर निगम कोरबा के निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के चिन्हांकित मतदाताओं ने शासकीय विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 में अपना मतदान किया. इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र कटघोरा, छुरीकला, बांकीमोंगरा, दीपका के ईडीबी मतदाताओं ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक कटघोरा और पाली नगर पंचायत के ईडीबी मतदाताओ ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली में बने सुविधा केंद्र में अपना मतदान किया.

छत्तीसगढ़ में मतदान दलों ने की वोटिंग (ETV Bharat Chhattisgarh)

10 जनवरी को रवाना होंगे मतदानदाल: नगर पालिका में कोरबा क्षेत्र में 297 मतदान केंद्र हैं. मतदान दलों में पीठासीन अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 के अलावा सुरक्षाकर्मी की भी ड्यूटी लगती है. मतदान 11 फरवरी को होना है. इस दिन मतदान कार्य में लगे कर्मचारी अपने निकाय क्षेत्र में उपस्थित नहीं रहेंगे. मतदान दल 10 फरवरी को ही मतदान सामग्री लेकर मतदान केंद्र के लिए रवाना हो जाएंगे. इसलिए उन्हें ईडीबी के जरिए अंतिम ट्रेनिंग वाले दिन गुरुवार को ही मतदान करवाया गया है.

CG NIKAY CHUNAV 2025
मतदान दल के कर्मचारियों ने वोट डाला (ETV Bharat Chhattisgarh)

पूरी करेंगे मतदान की प्रक्रिया : अपर कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर मनोज कुमार ने बताया कि मतदान दल में लगे कर्मचारी 10 फरवरी को मतदान सामग्री कलेक्ट करेंगे वह अपने निकाय क्षेत्र में उपस्थित नहीं रहेंगे. वह चुनाव ड्यूटी करेंगे इसलिए ट्रेनिंग के आखिरी दिन उनसे ईडीबी के जरिए मतदान करवाया गया है.

कांग्रेस की चुनौती है जीरो, बीजेपी की घोषणा पत्र के बाद जनता में उत्साह : मीनल चौबे
बीजेपी पार्षद प्रत्याशी ने छपवाया उर्दू में पम्पलेट, मुस्लिम वर्ग को साधने की कोशिश
सहकारी बैंक में 13 करोड़ 14 लाख से ज्यादा का घपला, ब्रांच मैनेजर से लेकर क्लर्क का हाथ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.