ETV Bharat / state

स्टील सिटी भिलाई में मर्डर, चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट - MURDER IN STEEL CITY BHILAI

दुर्ग के भिलाई में मर्डर की वारदात हुई है. यहां एक 25 साल के युवक की हत्या कर दी गई.

STEEL CITY BHILAI CRIME
भिलाई में मर्डर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2024, 10:10 PM IST

दुर्ग: दुर्ग भिलाई में बदमाशों के हौसले बुलंद है. यहां क्राइम की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार की शाम को भिलाई के सुपेला में एक शख्स की हत्या कर दी गई. दुर्ग पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि चार लोगों ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी. जिस युवक का मर्डर हुआ है उसका नाम धीरज है. वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. मृतक का आपराधिक रिकॉर्ड है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच: दुर्ग भिलाई पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. मृतक धीरज के शव को सुपेला के सरकारी अस्पताल में रखा गया है. मौके पर दुर्ग पुलिस की टीम पहुंच गई है. वारदात के स्थल का मुआयना कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी भी कर दी है.

स्टील सिटी भिलाई में मर्डर (ETV BHARAT)

धीरज बीते दिनों जेल से छूटकर आया है. उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा: सुखनंदन राठौर, एएसपी

फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया: दुर्ग पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया है. दुर्ग पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द केस को सुलझा लिया जाएगा. पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है. एएसपी ने यह बताया कि मृतक के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. यह पता लगाया जा रहा है कि उसकी किस गैंग से दुश्मनी थी.

कर्ज नहीं चुका पाया था! जंगल में प्रेमी और प्रेमिका का मर्डर, पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी

दुर्ग में दिवाली पर बड़ी वारदात, पड़ोसियों के विवाद में हत्या

धमतरी में घूरकर देखा तो उतार दिया मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग: दुर्ग भिलाई में बदमाशों के हौसले बुलंद है. यहां क्राइम की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार की शाम को भिलाई के सुपेला में एक शख्स की हत्या कर दी गई. दुर्ग पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि चार लोगों ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी. जिस युवक का मर्डर हुआ है उसका नाम धीरज है. वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. मृतक का आपराधिक रिकॉर्ड है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच: दुर्ग भिलाई पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. मृतक धीरज के शव को सुपेला के सरकारी अस्पताल में रखा गया है. मौके पर दुर्ग पुलिस की टीम पहुंच गई है. वारदात के स्थल का मुआयना कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी भी कर दी है.

स्टील सिटी भिलाई में मर्डर (ETV BHARAT)

धीरज बीते दिनों जेल से छूटकर आया है. उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा: सुखनंदन राठौर, एएसपी

फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया: दुर्ग पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया है. दुर्ग पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द केस को सुलझा लिया जाएगा. पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है. एएसपी ने यह बताया कि मृतक के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. यह पता लगाया जा रहा है कि उसकी किस गैंग से दुश्मनी थी.

कर्ज नहीं चुका पाया था! जंगल में प्रेमी और प्रेमिका का मर्डर, पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी

दुर्ग में दिवाली पर बड़ी वारदात, पड़ोसियों के विवाद में हत्या

धमतरी में घूरकर देखा तो उतार दिया मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.