ETV Bharat / state

डाकघर में चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार, गुजरात के जेल में बनाई थी प्लॉनिंग - DHAMTARI POST OFFICE THEFT CASE

महासमुंद डाकघर चोरों के टारगेट पर था लेकिन असफल होने पर धमतरी में दिया वारदात को अंजाम.

DHAMTARI POST OFFICE THEFT CASE
डाकघर में चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 22, 2024, 4:09 PM IST

धमतरी: शहर के मुख्य डाकघर में बीते दिनों चोरी की वारदात घटी थी. पुलिस ने 15 दिनों के भीतर चोरी की वारदात में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों बदमाश यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उनको नहीं पता था कि डाकघर के बगल में पुलिस थाना है. आरोपियों ने बताया कि गुजरात के जेल में उन लोगों ने चोरी की वादात का प्लान बनाया था.

डाकघर के चोर गिरफ्तार: पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस के सामने बताया कि वो वेल्डर और कंबल बेचने का काम करते हैं. पहले इन लोगों ने महासमुंद डाकघर को टारगेट किया था लेकिन वहां चोरी में असफल रहे. डाकघर का मजबूत ताला वो तोड़ नहीं पाए. बाद में इन लोगों ने धमतरी के डाकघर को निशाना बनाया. पुलिस ने बताया कि धमतरी का डाकघर थोड़ा जर्जर था लिहाजा वो यहां पर इलेक्ट्रिक कटर के जरिए ताला और ग्रिल काटकर अंदर पहुंच गए.

गुजरात के जेल में बनाई थी प्लॉनिंग (ETV Bharat)

दोनों चोर आदतन अपराधी हैं. दोनों लोग डाकघर को निशाना बनाते रहे हैं. अलग अलग राज्यों में जाकर वारदात को अंजाम देते हैं. लूट और चोरी की वारदात में ये भरुच जेल में बंद रहे. दोनों की दोस्ती वहीं पर हुई. जेल में सजा काटने के दौरान दोनों ने छत्तीसगढ़ के डाकघरों में चोरी का प्लान बनाया. - मणिशंकर चंद्रा, एएसपी

6 लाख की हुई थी चोरी: पुलिस ने बताया कि चोरी की गई रकम को इन लोगों ने कई खातों में ट्रांसफर कर दिया है. पुलिस ने फिलहाल 1 लाख 70 हजार की रकम को होल्ड करा दिया है. करीब डेढ़ लाख की रकम इन लोगों के पास से बरामद की गई है. बाकी के पैसे पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने अय्याशी में खर्च कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि चोरी गई 6 लाख की रकम में से पांच लाख की रिकरवी हो जाएगी. बदमाशों ने इलेक्ट्रिक कटर और लोहा काटने वाले औजार नागपुर से खरीदे थे उसे भी बरामद कर लिया गया है.

धमतरी डाकघर में हुई चोरी का नहीं मिला सुराग, जांच में खराब मिले कई सीसीटीवी
थाने के पास डाकघर में लाखों की चोरी, गहरी नींद सो रहा था गार्ड
कांकेर के उपडाकघर में खुला पासपोर्ट सेवा केंद्र, दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को मिली बड़ी सुविधा - Passport Service

धमतरी: शहर के मुख्य डाकघर में बीते दिनों चोरी की वारदात घटी थी. पुलिस ने 15 दिनों के भीतर चोरी की वारदात में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों बदमाश यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उनको नहीं पता था कि डाकघर के बगल में पुलिस थाना है. आरोपियों ने बताया कि गुजरात के जेल में उन लोगों ने चोरी की वादात का प्लान बनाया था.

डाकघर के चोर गिरफ्तार: पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस के सामने बताया कि वो वेल्डर और कंबल बेचने का काम करते हैं. पहले इन लोगों ने महासमुंद डाकघर को टारगेट किया था लेकिन वहां चोरी में असफल रहे. डाकघर का मजबूत ताला वो तोड़ नहीं पाए. बाद में इन लोगों ने धमतरी के डाकघर को निशाना बनाया. पुलिस ने बताया कि धमतरी का डाकघर थोड़ा जर्जर था लिहाजा वो यहां पर इलेक्ट्रिक कटर के जरिए ताला और ग्रिल काटकर अंदर पहुंच गए.

गुजरात के जेल में बनाई थी प्लॉनिंग (ETV Bharat)

दोनों चोर आदतन अपराधी हैं. दोनों लोग डाकघर को निशाना बनाते रहे हैं. अलग अलग राज्यों में जाकर वारदात को अंजाम देते हैं. लूट और चोरी की वारदात में ये भरुच जेल में बंद रहे. दोनों की दोस्ती वहीं पर हुई. जेल में सजा काटने के दौरान दोनों ने छत्तीसगढ़ के डाकघरों में चोरी का प्लान बनाया. - मणिशंकर चंद्रा, एएसपी

6 लाख की हुई थी चोरी: पुलिस ने बताया कि चोरी की गई रकम को इन लोगों ने कई खातों में ट्रांसफर कर दिया है. पुलिस ने फिलहाल 1 लाख 70 हजार की रकम को होल्ड करा दिया है. करीब डेढ़ लाख की रकम इन लोगों के पास से बरामद की गई है. बाकी के पैसे पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने अय्याशी में खर्च कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि चोरी गई 6 लाख की रकम में से पांच लाख की रिकरवी हो जाएगी. बदमाशों ने इलेक्ट्रिक कटर और लोहा काटने वाले औजार नागपुर से खरीदे थे उसे भी बरामद कर लिया गया है.

धमतरी डाकघर में हुई चोरी का नहीं मिला सुराग, जांच में खराब मिले कई सीसीटीवी
थाने के पास डाकघर में लाखों की चोरी, गहरी नींद सो रहा था गार्ड
कांकेर के उपडाकघर में खुला पासपोर्ट सेवा केंद्र, दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को मिली बड़ी सुविधा - Passport Service
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.