हुबली: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने अपील की है कि, वक्फ संपत्ति के राष्ट्रीयकरण का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस सरकार को वक्फ की असीमित शक्ति को समाप्त करने में सहयोग करना चाहिए. मीडिया से बातचीत में प्रह्लाद जोशी ने मांग की, "अगर राज्य सरकार को किसानों की चिंता है, तो उन्हें यह सब ठीक करना चाहिए, खासकर हावेरी में जारी आदेश को वापस लिया जाना चाहिए."
केंद्रीय मंत्री जोशी ने आगे कहा कि, "वक्फ संपत्ति के नाम पर बहुत अधिक अधिग्रहण हुए हैं. उन्होंने कहा कि, सोमवार को इसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी. उन्होंने कहा कि, जिस स्थान पर वक्फ संपत्ति पंजीकृत की गई है, वहां मकान हैं. उन्हें विभाजित करना मुश्किल है.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, वक्फ के रूप में पंजीकृत संपत्ति पर ऋण प्राप्त करना मुश्किल है और इसे बेचना संभव नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, इस सब भ्रम के बावजूद, अधिकारी गैर-जिम्मेदाराना तरीके से काम कर रहे हैं. लोगों को अपना आरटीसी जांचने दें. उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि, वक्फ कानून के नाम पर दुरुपयोग हुआ है." प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ सीएम सिद्धारमैया के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि, सिद्धारमैया को संभल कर बोलना चाहिए दूसरी ओर,
दूसरी तरफ इसी मुद्दे पर सांसद बसवराज बोम्मई ने हुबली में कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीएम को यह नहीं पता कि देश के प्रधानमंत्री को कैसे संबोधित किया जाए. हम मुख्यमंत्रियों का कैसे सम्मान करते हैं. उसी तरह, उन्हें प्रधानमंत्री का भी सम्मान करना चाहिए. इसमें इतना भी शिष्टाचार कैसे नहीं हो सकता? सीएम का यह कदम लोकतंत्र और संघ व्यवस्था के लिए अच्छा नहीं है."
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 'असली कौन'! 83 सीटों पर दो शिवसेना और दो NCP के बीच होगी कड़ी टक्कर.....