नई दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने रविवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल की तरफ से महिलाओं के लिए "महिला सम्मान योजना" और बुजुर्गों के लिए "संजीवनी योजना" की घोषणा केवल चुनावी जुमले हैं, जिनका कोई वास्तविक आधार नहीं है.
बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल की 6 मिनट की प्रेसवार्ता का हवाला देते हुए कहा कि केजरीवाल ने जो प्रेस कांफ्रेंस की, वह शायद इस दुनिया की सबसे छोटी प्रेस वार्ता होगी. 2021-22 में पंजाब में भी उन्होंने महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी, लेकिन आज तक किसी महिला को उस योजना के तहत एक भी पैसा नहीं दिया गया.
#WATCH | Delhi | BJP MP Bansuri Swaraj says, " i would like to tell arvind kejriwal to stop this electoral deception with the people of delhi. in punjab too, he had made the same announcement that money would be transferred to the accounts of women... till now the sisters of… pic.twitter.com/XLAPBzJc8O
— ANI (@ANI) December 22, 2024
स्वराज ने कहा कि आप ने महिला सम्मान योजना की बात की, लेकिन उसी समय जब आपके घर पर मौजूद महिला सांसद के साथ सचिव ने दुर्व्यवहार किया, तब महिला सम्मान का क्या हुआ? उस सांसद के साथ हुए अभद्र व्यवहार के अभियुक्त को आपने संरक्षण दिया और उसे पंजाब का मुख्य सलाहकार बना दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब की महिलाओं को महिला सम्मान योजना के तहत आज तक एक भी रुपया नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें: 'AAP और BJP ने हमारा इस्तेमाल किया...' पूर्व बस मार्शल ने बताया इन मुद्दों पर लड़ेंगे चुनाव
आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में क्यों लागू नहीं
केजरीवाल से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि क्या महिला सम्मान केवल आपके लिए चुनावी जुमला है? पंजाब की बहनें अब भी इस योजना के एक पैसे के लिए तरस रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि बहुत विनम्रता से मैं दिल्ली के बड़े बुजुर्गों से कहना चाहूंगी कि इनके झांसे में मत आइए. केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना देश के 33 राज्यों में लागू है, लेकिन दिल्ली में इसे लागू नहीं किया गया. क्या कारण है कि एक दशक से आप सत्ता में हैं, लेकिन अब तक आपने बुजुर्गों की सुध नहीं ली?
उन्होंने आगे कहा कि जब चुनाव सामने दिख रहे हैं, तब आपको बुजुर्गों का ख्याल आया है. स्वराज ने केजरीवाल पर यह भी आरोप लगाया कि जब दिल्ली के सांसदों ने हाईकोर्ट में इस मुद्दे को उठाया था, तो सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया और 13 जनवरी को ही सुनवाई की तारीख निर्धारित की गई.
दिल्ली के पास पैसा कहां से आएगा?
स्वराज ने कहा कि दिल्ली का बजट 7000 करोड़ के घाटे में है. कुछ ही दिन पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, प्रधानमंत्री के पास जाकर 10,000 करोड़ रुपये की मांग कर रही थीं. अब केजरीवाल बताएं, उनके पास पैसा कहां है, जो वह इन योजनाओं को लागू करने की बात कर रहे हैं? अक्टूबर 2014 में वित्त विभाग की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ था कि दिल्ली का बजट 7,000 करोड़ के घाटे में है. अब केजरीवाल के पास पैसा कहां से आएगा?
#WATCH Delhi: BJP MP Manoj Tiwari says, " arvind kejriwal is imitating what the bjp has already been doing in its states, and that too then when his government is about to go. he has been in power for the last 10 years and he did not even give rs. 10 to any woman... he has been in… pic.twitter.com/ELjGPQ0ozO
— ANI (@ANI) December 22, 2024
किसी महिला को 10 रुपये भी नहीं दिए
वहीं, दूसरी तरफ भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल वही कर रहे हैं जो भाजपा अपने राज्यों में पहले से कर रही है, और वह भी तब जब उनकी सरकार जाने वाली है. वह पिछले 10 सालों से सत्ता में हैं और उन्होंने किसी महिला को 10 रुपये भी नहीं दिए..वह 10 सालों से सत्ता में हैं और उन्होंने किसी महिला को कोई लाभ नहीं दिया. उन्हें अगर चाहिए था तो 2100 रुपये पहले दे देने चाहिए थे, अब जाते समय इसकी घोषणा क्यों कर रहे हैं?
ये भी पढ़ें: