नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने रोहिंग्या मुद्दे पर भाजपा और केंद्रीय गृहमंत्री आमित शाह की जमकर घेराबंदी की. लेकिन, अब बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचली बस्तियों को रोहिंग्या शरणार्थियों से जोड़कर दिल्ली के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की. उन्होंने आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना उन पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की जनता अच्छी तरह जानती है कि उसके भले और विकास के लिए कौन काम कर रहा है.
सम्राट चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "दिल्ली में एक बड़ा नेता है, जो पिछले कुछ दिनों से पूर्वांचल के लोगों को रोहिंग्याओं से बार-बार जोड़कर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन दिल्ली की जनता जानती है कि दिल्ली के विकास के लिए कौन काम कर रहा है और कौन नहीं." उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद में दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचलियों की तुलना रोहिंग्याओं से की थी और विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची को हटाने की कथित साजिश रच रहे हैं.
#WATCH | Delhi: Bihar Dy CM Samrat Choudhary says, " a senior leader of delhi is trying to confuse the people of delhi. the people of delhi know who is working for the development of delhi and who is not working. the nation and delhi are moving forward under the leadership of pm… pic.twitter.com/81ur8O5axN
— ANI (@ANI) December 22, 2024
"अरविंद केजरीवाल इस बात को लेकर चिंतित हैं कि बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को कैसे बसाया जाए. पूर्वांचल के लोग जानते हैं कि आप सरकार ने कोरोना के दौरान उनकी अनदेखी की." -सम्राट चौधरी, बिहार, डिप्टी सीएम
सम्राट चौधरी ने कहा, ''पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और दिल्ली आगे बढ़ रही है. दिल्ली के पूर्व सीएम टूटी सड़कों, सीवेज के मुद्दों पर चुप हैं. दिल्ली के एक नेता भ्रम पैदा कर पूर्वांचल के लोगों को रोहिंग्याओं से जोड़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूर्वांचल के लोगों के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के नेताओं को दिल्ली के विकास और खुशहाली से कोई लेना-देना नहीं है. पूर्वांचल की जनता को उन्हें करारा जवाब देना चाहिए. वे पिछले 10 सालों से सत्ता में हैं, लेकिन दिल्ली के लोगों के विकास के लिए काम नहीं किया."
रोहिंग्या मामले पर केजरीवाल ने भाजपा को घेरा था: अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, "मैं पूर्वांचल के लोगों से कहना चाहता हूं कि हम किसी का नाम नहीं कटने देंगे. हम आपका सम्मान करते हैं और आपको सम्मानजनक जीवन देंगे. अगर भाजपा वाले आपके घर आएं तो उन्हें अपना नाम न बताएं और अपना वोटर आईडी कार्ड न दिखाएं. भाजपा से कोई संपर्क न रखें, हो सकता है कि वे आपका नाम काटने के लिए आपसे जानकारी मांग रहे हों." उन्होंने कहा, "जेपी नड्डा जी ने दो दिन पहले संसद के अंदर पूर्वांचल के लोगों की तुलना रोहिंग्या से की थी."
ये भी पढ़ें: