कोरबा: जिले के सर्वमंगला चौक पर रोड बनाने की मांग को लेकर SECL के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस ने भूख हड़ताल किया है. इमलीछापर से कुसमुंडा होते हुए कनकी जाने वाली रोड पूरी तरह खराब हो चुकी है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसे देखते हुए युवा कांग्रेसियों ने भूख हड़ताल किया है. युवा कांग्रेसियों ने SECL से रोड बनाने की मांग की है.
जिला प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपनी समीक्षा बैठक में उद्योगों से जिले की सड़कों की मरम्मत करने को कहा था. उन्होंने कहा था इस खराब रोड को बनाने की जिम्मेदारी जिले के उद्योगों की है. इसी कड़ी में जिला युवा कांग्रेस ने SECL कुसमुंडा को प्रभारी मंत्री के निर्देश को याद दिलाने के लिए भूख हड़ताल किया है. युवा कांग्रेसियों का कहना है कि SECL कुसमुंडा की भारी गाड़ियां इस मार्ग से होकर जाती हैं, जिसके कारण रोड खराब हो गए हैं.
बढ़ रहे है सड़क हादसे
युवा कांग्रेसियों का कहना है कि जब तक SECL कुसमुंडा सड़क बनाने की कवायद शुरू नहीं करेगा तब तक यह भूख हड़ताल जारी रहेगी. बता दें कि पिछले में 15 सालों में सड़क की बदहाली की वजह से कई सड़क हादसे हुए हैं. सड़क पर क्षमता से ज्यादा भारी गाड़ियां के चलने की वजह से सड़कें खराब हो गई हैं और हादसे बढ़ रहे हैं.