ETV Bharat / state

खबर का असर : CHC कटघोरा में लाखों की दवा फेंकने पर जागा प्रशासन, ली जानकारी

एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल, कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाखों की दवा फेंक दी गई थी. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए SDM ने BMO को 2 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है.

author img

By

Published : Jan 29, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 5:38 PM IST

korba administration
कूड़े में लाखों की दवा

कोरबा: ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) कटघोरा में लाखों की दवा फेंकने के मामले को SDM ने संज्ञान में लिया है. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके ठीक एक दिन बाद SDM ने CHC पहुंचकर दवाओं को रखे जाने वाले स्टोर रूम का निरीक्षण किया. जहां व्यवस्था पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए मामले में खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) से 2 दिन के भीतर जवाब मांगा है.

बता दें कि मंगलवार को CHC कटघोरा में बड़े पैमाने पर दवाओं को नाले में बहा दिया गया था. दवाओं को बहाने के बाद खाली बची बोतलों को फेंकने के लिए वाहन बुलाकर बाकायदा इन्हें लोडकर CHC परिसर के बाहर भेजा गया था.

खड़े हुए थे सवाल
मामले में स्थानीय अधिकारी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि यह रूटीन की प्रक्रिया है. लाखों दवाई आती हैं और जब वह कट-फट जाती हैं या बेकार हो जाती हैं तब उन्हें इसी तरह डिस्पोज किया जाता है. इस पर ETV भारत की टीम ने जब अफसरों से सवाल पूछ तो काफी आनाकानी करने के बाद उन्होंने गोलमोल जवाब दिया थास जिससे विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा था.

पढ़े: कोरबा : स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, लाखों की दवाइयां हुईं बर्बाद

मामले की जानकारी मिलते ही बुधवार की दोपहर कटघोरा SDM सूर्य किरण तिवारी CHC कटघोरा पहुंची और स्टोर रूम का निरीक्षण कर जानकारी ली. वहीं दवाओं के ऐसी अव्यवस्था पर उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए दवाओं का संपूर्ण हिसा- किताब पेश करने को कहा है.

कोरबा: ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) कटघोरा में लाखों की दवा फेंकने के मामले को SDM ने संज्ञान में लिया है. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके ठीक एक दिन बाद SDM ने CHC पहुंचकर दवाओं को रखे जाने वाले स्टोर रूम का निरीक्षण किया. जहां व्यवस्था पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए मामले में खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) से 2 दिन के भीतर जवाब मांगा है.

बता दें कि मंगलवार को CHC कटघोरा में बड़े पैमाने पर दवाओं को नाले में बहा दिया गया था. दवाओं को बहाने के बाद खाली बची बोतलों को फेंकने के लिए वाहन बुलाकर बाकायदा इन्हें लोडकर CHC परिसर के बाहर भेजा गया था.

खड़े हुए थे सवाल
मामले में स्थानीय अधिकारी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि यह रूटीन की प्रक्रिया है. लाखों दवाई आती हैं और जब वह कट-फट जाती हैं या बेकार हो जाती हैं तब उन्हें इसी तरह डिस्पोज किया जाता है. इस पर ETV भारत की टीम ने जब अफसरों से सवाल पूछ तो काफी आनाकानी करने के बाद उन्होंने गोलमोल जवाब दिया थास जिससे विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा था.

पढ़े: कोरबा : स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, लाखों की दवाइयां हुईं बर्बाद

मामले की जानकारी मिलते ही बुधवार की दोपहर कटघोरा SDM सूर्य किरण तिवारी CHC कटघोरा पहुंची और स्टोर रूम का निरीक्षण कर जानकारी ली. वहीं दवाओं के ऐसी अव्यवस्था पर उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए दवाओं का संपूर्ण हिसा- किताब पेश करने को कहा है.

Intro:कोरबा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(CHC) कटघोरा में लाखों की दवा फेंके जाने के मामले को SDM ने संज्ञान में लिया है। इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया था। इसके ठीक एक दिन बाद SDM ने CHC पहुंचकर दवाओं को रखे जाने वाले स्टोर रूम का निरीक्षण किया। जहां व्यवस्था पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए दवाओं को क्यों फेंके जाने के मामले में खंड चिकित्सा अधिकारी(BMO) से 2 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।Body:बता दें कि मंगलवार को CHC कटघोरा में बड़े पैमाने पर दवाओं को नाले में बहा दिया गया था। दवाओं को बहाने के बाद खाली बची बोतलों को फेंकने के लिए वाहन बुलाकर बाकायदा इन्हें लोड कर CHC परिसर के बाहर भेजा गया था।
इस मामले में स्थानीय अधिकारी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि यह रूटीन की प्रक्रिया है।लाखों दवाई आती है और जब वह कट-फट जाती है या बेकार हो जाती है तब उन्हें इसी तरह डिस्पोज किया जाता है। अफसरों ने काफी आनाकानी करने के बाद गोलमोल जवाब दिया था। जिससे विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह कायम कर दिया था।Conclusion:बुधवार की दोपहर कटघोरा SDM सूर्य किरण तिवारी, CHC कटघोरा पहुंची और स्टोर रूम का निरीक्षण करते हुए विस्तृत जानकारी ली। अवस्था पर उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए दवाओं का संपूर्ण हिसाब किताब पेश करने को कहा है।

बाइट।
सूर्यकिरण तिवारी, SDM कटघोरा
Last Updated : Jan 29, 2020, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.