नई दिल्ली : नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को NIA ने दबोचा है. दोनों आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के नक्सलियों को हथियार और गोला बारूद सप्लाई किए थे. दोनों ही आरोपियों की गिरफ्तारी उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से हुई है.
प्रयागराज से हुई गिरफ्तारी : उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज के रहने वाले सुधीर त्रिपाठी और सूरज निषाद को एनआईए ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले हथियार सप्लाई करने के मामले में NIA ने चार आरोपियों को जनवरी 2024 में गिरफ्तार किया था. इन्हीं की निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को दबोचा गया है. अब इस मामले में कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 6 हो चुकी है. सभी आरोपियों पर मूल रूप से शस्त्र अधिनियम, यूएपीए और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.
वे एक-दूसरे के साथ नियमित संपर्क में थे और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन को रसद सहायता प्रदान करने के लिए मिलकर साजिश रच रहे थे: NIA
दोनों पर हथियार सप्लाई करने का आरोप : नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने का मामला जब से एनआईए ने अपने हाथ में लिया तब से जांच ने रफ्तार पकड़ी. एनआईए ने पाया कि सुधीर और सूरज दोनों छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में यूपी से नक्सलियों को हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति में सक्रिय रूप से शामिल थे. एनआईए की जांच के अनुसार दोनों एक दूसरे के साथ संपर्क में थे.यही नहीं समय-समय पर नक्सलियों को उनकी मांग के मुताबिक प्रतिबंधित सामानों की सप्लाई किया करते थे.
केस में अब तक कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी: इस केस में कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. बीते साल जनवरी में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. उस दौरान स्थानीय पुलिस ने हथियार और गोला बारूद भी जब्त किया था. इस साल जनवरी में मामले की जांच अपने हाथ में लेने वाली एनआईए ने इस केस की जांच की. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जांच में पाया कि सुधीर और सूरज दोनों ही उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में हथियार सप्लाई करने का काम करते हैं. दोंनों पर आरोप है कि ये नक्सलियों को हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई करने में सक्रिय रूप से शामिल रहे.