तेज रफ्तार बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, हादसे में बुजुर्ग की मौत - हादसे में बुजुर्ग की मौत
कोरबा के बालको में सड़क हादसे में एक अंडा व्यापारी की मौत हो गई. बताया जा रहा है की बुजुर्ग अंडा बेचने जा रहा था.तभी बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई.
कोरबा: कोरबा के बालको में रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां परसाभाठा चौक के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार व्यक्ति को ठोकर मार दी. हादसे में घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
मंगलवार की सुबह दोन्द्रों पंचायत के संजय नगर निवासी 60 वर्षीय चंद्रमणि पटेल, जो अंडा व्यवसाय का कार्य करता था. रोज की तरह वह अपनी साइकिल से अंडा बेचने निकला था, तभी अचानक तेज रफ्तार बाइक पर दो युवकों ने उसे ठोकर मार दिया.
वही हादसे में साइकिल सवार अधेड़ को पैर में गंभीर चोट आई. साथ ही बाइक सवार युवकों को मामूली चोटें आई है. मौके पर मौजूद भीड़ की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहाँ उपचार के दौरान चंद्रमणि की मौत हो गई.