रायपुर: टिकरापारा थाना इलाके के कमल विहार सेक्टर वन से एक लाश पुलिस ने बरामद की है. शव 20 साल की लड़की की है. पुलिस का कहना है कि शव एक दिन पुराना है. टिकरापारा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा.
सड़क किनारे मिली युवती की लाश: टिकरापारा थाना प्रभारी मनोज साहू ने बताया कि पुलिस को मंगलवार की दोपहर कमल विहार सेक्टर 1 में सड़क किनारे एक अज्ञात युवती की डेड बॉडी होने की सूचना मिली. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और FSL की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी जांच पड़ताल की. पुलिस का कहना है की डेडबॉडी पर किसी तरह के कोई चोट जैसे निशान नहीं पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
डेड बॉडी पर किसी भी तरह के कोई निशान नहीं मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अब हमें इंतजार है. पीएम रिपोर्ट से मौत की असली वजह का पता चल पाएगा - मनोज साहू, थाना प्रभारी, टिकरापारा
टिकरापारा पुलिस को शक: आशंका यह भी जताई जा रही है कि युवती की हत्या कहीं और की गई और बॉडी यहां सड़क किनारे फेंक दी गई. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी तलाश कर रही है. फिलहाल अज्ञात युवती के बारे में अब तक पुलिस को कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उक्त युवती की मौत कैसे हुई.