रायपुर: सिविल लाइन थाना इलाके में आज एक महिला 20 मिनट तक घायल हालत में तड़पती रही. सड़क हादसे की शिकार महिला को किसी भी गाड़ी वाले ने अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई. बड़ी मुश्किल से एक कार वाले ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. समय पर अगर महिला को इलाज मिल जाता तो शायद उसकी जान बच जाती. लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को भी फोन किया लेकिन वो भी नहीं पहुंची.
20 मिनट तक तड़पती रही महिला: घटना भगत सिंह चौक की है. जहां तेज रफ़्तार अल्टो कार ने सिग्नल के पास एक ऑटो को टक्कर मारी. ऑटो के किनारे पैदल चल रही महिला के ऊपर ऑटो पलट गया. घटना में घायल महिला काफी देर तक सड़क पर पड़ी रही. लोगों ने महिला को अस्पताल ले जाने के लिए कई गाड़ियों को रुकवाने की कोशिश की लेकिन किसी ने गाड़ी नहीं रोकी. बाद में महिला को कार चालक ने अस्पताल पहुंचाया.
भगत सिंह चौक पर हादसा: सिविल लाइन थाना अंतर्गत भगत सिंह चौक पर दोपहर के समय सिग्नल के पास एक तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को ठोकर मारी. जिसके बाद ई रिक्शा के बाजू में पैदल चल रही महिला के ऊपर ई रिक्शा जा गिरा. महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
मृतक महिला 48 वर्षीय रत्ना दास है जो की आंगनवाड़ी सहायिका है. महिला तेलीबांधा मरीन ड्राइव की रहने वाली थी. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. कार चालक महिला के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही आरटीओ को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है जिसके बाद तेज रफ़्तार कार चलाने वाली महिला के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त किया जाएगा - अजय कमार, सीएसपी, सिविल लाइन, रायपुर
आंगनवाड़ी सहायिका की मौत: मृतक महिला आंगनवाड़ी सहायिका थी. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि उसने भागते हुए का पीछा कर नंबर नोट कर लिया. पुलिस आरटीओ के जरिए कार चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है. लोगों का कहना है कि कार को एक महिला चला रही थी.