कोरबा: दीपका में एक महिला को बदमाश गोली मारकर फरार हो गए . आरोपी वारदात को अंजाम देकर बाइक से फरार हो गए. दीपका थाना क्षेत्र के ग्राम झाबर में गांजा खरीदी-बिक्री को लेकर विवाद हुआ था. जिस पर बदमाशों ने महिला को गोली मार दी. इस दौरान गंभीर अवस्था में महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर किया गया. पुलिस ने घटना के बाद तत्काल नाकेबंदी शुरू कर दी. बता दे कि कुछ दिन पहले ही दीपका के पास कोयलांचल के भिलाई बाजार में महिला नर्स का किडनैप हुआ था. वहीं हफ्ते भर के अंदर ही एक अन्य महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला पर गोली चलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. जिसके बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और आरोपियों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी शुरू कर दी. लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. महिला को दीपका से पहले मेडिकल कॉलेज अस्पताल और इसके बाद गंभीर अवस्था में रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
घर में घुसकर मारी गोली
मामला कोयलांचल क्षेत्र के दीपका से लगे झाबर गांव का है. जहां सरोजिनी बाई को बाइक सवार दो बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी. इस वक्त महिला अपने पति के साथ घर पर ही थी. अब तक मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार बदमाशों से किसी बात पर महिला का विवाद हुआ था. सूत्रों की मानें तो गांजा खरीदी-बिक्री की भी बातें सामने आ रही हैं. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
महिला को गोली मारने के बाद बदमाश रात के अंधेरे में रफूचक्कर हो गए. गोली कांड के बाद तत्काल 102 को फोन कर पुलिस को सूचना दी गई. घायल महिला को पहले प्राथमिक इलाज के लिए कोरबा रेफर किया गया. जिसके बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है. महिला की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है.
पुलिस ने पूरे कोयलांचल क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी है. जैसे ही सूचना उच्च अधिकारियों तक पहुंची. सभी के कान खड़े हो गए और आरोपियों की धरपकड़ के लिए जरूरी निर्देश जारी किए है. पुलिस ने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है कि महिला पर बदमाशों ने गोली क्यों चलाई.
आखिर किस बात को लेकर विवाद हुआ?
इस संबंध में दीपका टीआई अविनाश सिंह ने बताया कि घटना लगभग रात के 11 बजे की है. बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला को गोली मारी है. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी जरूरी बिंदुओं पर जांच कर रही है. दीपका सहित आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी गई है. गोली मारने के पीछे विवाद का कारण क्या था. फिलहाल कुछ भी जानकारी नहीं है. आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
हफ्ते भर पहले ही हुआ था अन्य महिला का अपहरण कांड
कोयलांचल क्षेत्र दीपका से लगा भिलाई बाजार में इसी हफ्ते अपहरण कांड हुआ था. जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एक महिला नर्स का बदमाशों ने किडनैप कर लिया था. हफ्ते भर के भीतर महिला पर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. मौजूदा मामले में महिला के सिर पर गोली मार दी गई है. पुलिस की सक्रियता और कानून व्यवस्था पर यह एक बड़ा सवाल है. हफ्तेभर के भीतर दूसरी बड़ी घटना से पुलिस अफसरों को भी चिंता में डाल दिया है. कोरबा जैसे शहर के लिए यह अप्रत्याशित है.