कोरबा: करतला तहसील ग्राम पंचायत नवापारा के धान मंडी में काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर पर 500 रुपए टोकन काटने के एवज में किसानों से रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. फिलहाल कलेक्टर ने इस मामले की जांच के लिए टीम गठित किया है और जांच के आदेश दिए हैं.
डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र प्रधान और तारा सिदार धान मंडी में किसानों से मामले में पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर टोकन काटने की एवज में 500 रुपए हर किसानों से लेता था.