कोरबा: जिले में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी ने अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने कहा कि चूक तो हुई है और हम इसकी समीक्षा करेंगे और हार के कारणों को तलाशने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर पार्षदों को धमकी देने और खरीदने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि हमारे 31 पार्षद जीते थे. हम सरकार बनाने के सबसे करीब थे. जनादेश हमें मिला था, लेकिन इसके बावजूद मेयर और सभापति कांग्रेस ने बना लिए. आरोप लगाया कि कांग्रेस ने धनबल और बाहुबल के उपयोग से पार्षदों को उन्हें समर्थन देने को मजबूर किया है.
पढ़े: कोरबा में भी कांग्रेस का कब्जा, राजकिशोर बने मेयर
उन्होंने कहा कि ऐसा चुनाव मैंने जिंदगी में कभी नहीं देखा. कांग्रेस ने धनबल और बाहुबल का भरपूर उपयोग किया है. पार्षदों की खरीद-फरोख्त की गयी, जिसके कारण ही वह निगम में अपना मेयर और सभापति प्रत्याशी को जिताने में सफल हुए हैं.
बता दें कि नगर पालिक निगम कोरबा के चुनाव में सर्वाधिक 31 सीटें जीतने के बाद भी भाजपा सत्ता से दूर रह गई जबकि 26 सीट जीतने वाली कांग्रेस ने सरकार बना ली है. भाजपा 3 पार्षद नहीं जुटा सकी, जबकि कांग्रेसियों ने 8 पार्षद जोड़ लिए.