कटघोरा: दीपावली में मिलावटी मिठाइयों की बिक्री रोकने, होटलों में साफ-सफाई और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चत कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. मंगलवार को खाद्य विभाग ने शहर के सभी होटलों में छापेमारी की. इस दौरान एसडीएम अभिषेक शर्मा होटलों में गंदगी देखकर संचालकों पर खासे नाराज हुए. उन्होंने फौरन होटल मालिकों पर जुर्माने की कार्रवाई करने और आने वाले दो दिनों में व्यवस्था सुधार के सख्त निर्देश दिए. प्रशासन ने कई दुकानों से घरेलू सिलेंडर भी जब्त किए हैं. एकाएक हुए इस निरीक्षण से होटल कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
खाद्य विभाग ने नए बस स्टैंड के शारदा स्वीट्स, मुरली होटल, नारायण रेस्टोरेंट, पुराने बस स्टैंड के नर्मदा स्वीट्स और मधु स्वीट्स में दबिश दी. विभाग ने सभी संचालकों पर जुर्माना लगाया है. एसडीएम ने बताया दीवाली के पहले शहर की जनता को गुणवत्ता युक्त मिष्ठान उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर यह छापेमार कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-MLA पुरुषोत्तम कंवर ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन
होटल संचालकों पर जुर्माना
नगरीय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक शारदा स्वीट्स के खाद्य सैंपलिंग करते हुए संचालक पर 10 हजार, नारायण रेस्टोरेंट पर 5 हजार, नर्मदा स्वीट्स पर भी 3 हजार, मधु स्वीट्स पर 2 हजार रुपये, शंकर होटल से एक सिलेंडर जब्त करते हुए 500 रुपये का जुर्माना और विष्णु होटल पर 1 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया. साथ ही इन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.