ETV Bharat / state

कटघोरा पुलिस ने वाहन चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह के 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार - वाहन चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह

कटघोरा पुलिस ने वाहन चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कटघोरा से गाड़ी चोरी कर उसके पार्ट कबाड़ में बेच दिए थे. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

3 accused of interstate gang of vehicle theft arrested in katghora korba
वाहन चोरी के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 7:47 AM IST

Updated : Aug 2, 2021, 9:37 AM IST

कोरबा : कटघोरा में वाहन चोरी के कई मामले पुलिस के सामने आ रहे थे. वार्ड क्रमांक- 9 टिंगीपुर की जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की अध्यक्ष भावना जायसवाल के घर के सामने से कुछ दिन पहले चोरों ने उनकी चार पहिया वाहन चोरी कर ली थी. भावना जायसवाल के पति विनोद जायसवाल ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. एसपी भोजराम पटेल ने टीम गठित की थी. टीम एएसपी कीर्तन राठौर और SDOP रामगोपाल करियारे के निर्देश पर वाहन की तलाश में जुट गई थी. टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वाहन चोरी के आरोपी गिरफ्तार

विनोद जायसवाल ने कटघोरा थाना में कुछ दिनों पहले शिकायत दर्ज कराई गई कि रात में उनके घर न्यू बस स्टैंड के पीछे से बने पार्किंग स्थल से उनकी बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई है. पुलिस की टीम ने पतासाजी कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया था. सीसीटीवी के जरिये पुलिस को पता चला की चोर वाहन कटघोरा से ढेलवाडीह, बांकीमोंगरा, करतला से होते हुए सर्वमंगला से पामगढ़ पहुंचे. वहां पर चोरों ने गाड़ी में डीजल भरने के बाद रायपुर होते हुए महाराष्ट्र के जलगांव तक वाहन एक राष्ट्रीय गिरोह तक लेकर पहुंचे. वहां के कबाड़ सरगना अक्षय जोशी के पास चोरो ने गाड़ी को छिपाया था.

बलौदाबाजार में पटवारी के घर से 4 लाख की चोरी


आरोपी और वाहन का जलगांव में होने का सुराग पुलिस को मिला. सहायक उप निरीक्षक विष्णु प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय, प्रवीण नारड़े, शिव शकर परिहार और सतीश साहू तत्काल जलगांव के लिए रवाना हुए. जहां पर सायबर सेल से प्राप्त लोकेशन के आधार पर आरोपी के छिपे होने के स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी गई. पूछताछ करने पर आरोपी अक्षय जोशी ने वाहन गोविंद सिंह राजपूत और जुनैद अली के द्वारा अफजल खान को बेचना बताया. जलगांव के चोर बाजार में अवैध गतिविधियों में संलग्न कबाड़ी अफजल खान के घर पर पूरे टीम सहित दबिश दी गई. पुलिस के आने की भनक लगने पर आरोपी फरार हो गया.

ज्वेलरी शॉप से 3 करोड़ की चोरी के मामले में राजस्थान से 2 गिरफ्तार, 15 लाख का माल जब्त

आरोपी ने वाहन को गैस कटर से काटने के बाद उसके कुछ पार्टस को अपने पास रखकर अन्य पार्टस अफजल के पास होना बताया. पुलिस ने सभी पार्टस जब्त कर लिए हैं. पुलिस ने आरोपी अक्षय जोशी के निशानदेही पर अन्य दो आरोपी गोविंद सिंह राजपूत और जुनैद अली को कोरबा से गिरफ्तार किया है.

कोरबा : कटघोरा में वाहन चोरी के कई मामले पुलिस के सामने आ रहे थे. वार्ड क्रमांक- 9 टिंगीपुर की जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की अध्यक्ष भावना जायसवाल के घर के सामने से कुछ दिन पहले चोरों ने उनकी चार पहिया वाहन चोरी कर ली थी. भावना जायसवाल के पति विनोद जायसवाल ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. एसपी भोजराम पटेल ने टीम गठित की थी. टीम एएसपी कीर्तन राठौर और SDOP रामगोपाल करियारे के निर्देश पर वाहन की तलाश में जुट गई थी. टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वाहन चोरी के आरोपी गिरफ्तार

विनोद जायसवाल ने कटघोरा थाना में कुछ दिनों पहले शिकायत दर्ज कराई गई कि रात में उनके घर न्यू बस स्टैंड के पीछे से बने पार्किंग स्थल से उनकी बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई है. पुलिस की टीम ने पतासाजी कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया था. सीसीटीवी के जरिये पुलिस को पता चला की चोर वाहन कटघोरा से ढेलवाडीह, बांकीमोंगरा, करतला से होते हुए सर्वमंगला से पामगढ़ पहुंचे. वहां पर चोरों ने गाड़ी में डीजल भरने के बाद रायपुर होते हुए महाराष्ट्र के जलगांव तक वाहन एक राष्ट्रीय गिरोह तक लेकर पहुंचे. वहां के कबाड़ सरगना अक्षय जोशी के पास चोरो ने गाड़ी को छिपाया था.

बलौदाबाजार में पटवारी के घर से 4 लाख की चोरी


आरोपी और वाहन का जलगांव में होने का सुराग पुलिस को मिला. सहायक उप निरीक्षक विष्णु प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय, प्रवीण नारड़े, शिव शकर परिहार और सतीश साहू तत्काल जलगांव के लिए रवाना हुए. जहां पर सायबर सेल से प्राप्त लोकेशन के आधार पर आरोपी के छिपे होने के स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी गई. पूछताछ करने पर आरोपी अक्षय जोशी ने वाहन गोविंद सिंह राजपूत और जुनैद अली के द्वारा अफजल खान को बेचना बताया. जलगांव के चोर बाजार में अवैध गतिविधियों में संलग्न कबाड़ी अफजल खान के घर पर पूरे टीम सहित दबिश दी गई. पुलिस के आने की भनक लगने पर आरोपी फरार हो गया.

ज्वेलरी शॉप से 3 करोड़ की चोरी के मामले में राजस्थान से 2 गिरफ्तार, 15 लाख का माल जब्त

आरोपी ने वाहन को गैस कटर से काटने के बाद उसके कुछ पार्टस को अपने पास रखकर अन्य पार्टस अफजल के पास होना बताया. पुलिस ने सभी पार्टस जब्त कर लिए हैं. पुलिस ने आरोपी अक्षय जोशी के निशानदेही पर अन्य दो आरोपी गोविंद सिंह राजपूत और जुनैद अली को कोरबा से गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Aug 2, 2021, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.