कोंडागांव : विधानसभा चुनाव 2023 का प्रचार-प्रसार का अंतिम दौर जारी है. 7 नवंबर को मतदान होना है. मतदान में अब केवल दो दिनों का ही समय बचा है. रविवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा.बात यदि कोंडागांव विधानसभा की करें तो यहां कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम जनसंपर्क में व्यस्त हैं. पीसीसी प्रदेश प्रवक्ता डॉ शिल्पा देवांगन भी कोंडागांव शहर में कांग्रेस महिलाओं की टीम के मोहन मरकाम के पक्ष में मतदाताओं से वोट मांगती दिखाई दे रही है.इस दौरान शिल्पा देवांगन ने बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर सवाल खड़े हुए.
बीजेपी ने बनाया ठगने का घोषणा पत्र : शिल्पा देवांगन ने कहा कि कांग्रेस की घोषणा की नकल करते हुए उन्होंने घोषणा पत्र बनाया है. साल 2003, साल 2008 एवं साल 2013 में भी उन्होंने घोषणा पत्र लाया था. परंतु उसमें किसी भी वादे को पूरा नहीं किया.बीजेपी ने कहा था कि धान का 2100 रुपए समर्थन मूल्य देंगे. उनके 15 साल के शासन काल में उन्होंने धान का 2100 समर्थन मूल्य नहीं दिया. इसी तरीके से वे हमेशा ठगने का दस्तावेज बनाते हैं. आज के समय वे मजबूर हो गए हैं कि किसानों के प्रति संवेदनशीलता जिस प्रकार से भूपेश सरकार ने दिखाई है तो किसानों के पिच पर खेलने के लिए वे मजबूर हो गए हैं.
' भूपेश है तो भरोसा है का नारा जनता दे रही है. निश्चित रूप से भरोसा कांग्रेस सरकार पर है जनता का. मैं भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहूंगी घोषणा पत्र तो बना दिए परंतु भरोसा कहां से लाएंगे.'' शिल्पा देवांगन, प्रवक्ता कांग्रेस
वहीं शिल्पा देवांगन ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं के कारण इस बार फिर कांग्रेस की सरकार आएगी.वहीं मोहन मरकाम को लेकर शिल्पा देवांगन ने दावा किया है कि कांग्रेस के कामों को देखकर जनता फिर से कांग्रेस का विधायक चुनेगी.