बलरामपुर : छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तातापानी महोत्सव का आगाज 14 जनवरी से बलरामपुर जिले में होने जा रहा है. तातापानी महोत्सव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शिरकत करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिलेवासियों को करोड़ों रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
तातापानी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे सीएम : गर्म जल का स्त्रोत पाए जाने की वजह से बलरामपुर के इस स्थल का नाम तातापानी यानी गर्म पानी पड़ा. हर साल प्रसिद्ध तातापानी में तीन दिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस साल तातापानी महोत्सव में शामिल होने के लिए बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय तातापानी आ रहे हैं. इस साल सीएम साय तातापानी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे.
14 जनवरी को तातापानी महोत्सव का पहला दिन है. इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री विकास कार्यों की सौगात देंगे. कुल 172 करोड़ के विकार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया जाएगा. इस दौरान हितग्राहियों को वितरण समेत 300 जोड़ों के सानूहिक विवाह भी कराया जा रहा है : राजेन्द्र कटारा, कलेक्टर, बलरामपुर
172 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात : तातापानी महोत्सव को लेकर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने कहा कि कल 14 जनवरी को तातापानी महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है इस अवसर पर मुख्यमंत्री विकास कार्यों की सौगातें भी देंगे. टोटल 172 करोड़ रुपए के लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा साथ ही हितग्राहियों को मुख्यमंत्री के हाथों चेक और अन्य चीजों का वितरण किया जाएगा इसके साथ ही 300 जोड़ों का विवाह भी संपन्न होगा.
बॉलीवुड, छॉलीवुड और भोजपुरी का लगेगा तड़का : बलरामपुर जिले में 14 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव में छत्तीसगढ़ी बॉलीवुड के साथ ही भोजपुरी कलाकार भी शिरकत करेंगे और प्रस्तुति देंगे. इनके साथ ही विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे साथ ही ट्राइबल फैशन शो का भी आयोजन होगा.
प्रशासन की तैयारियां पूरी : छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रामविचार नेताम अन्य मंत्री सहित सरगुजा सांसद और विधायक भी मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को तातापानी पहुंचेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने वीवीआई मूवेमेंट और मेला व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया है. मेला स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है.